फिर साथ दिखे अजीत पवार और शरद पवार… शिंदे बोले- जिन्हें दर्द हो रहा है वो ‘बालासाहेब आपला दवाखाना’ जाएं

फिर साथ दिखे अजीत पवार और शरद पवार… शिंदे बोले- जिन्हें दर्द हो रहा है वो ‘बालासाहेब आपला दवाखाना’ जाएं

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अजित पवार और शरद पवार अगल-बगल बैठे हुए थे. इसके बाद राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो चुकी है कि क्या शरद पवार की पार्टी की अजीत पवार की पार्टी में विलय हो जाएगी? इस एकनाथ शिंदे ने कहा है कि दोनों पवार के एक मंच पर आने से जिन्हें पेट में दर्द हो रहा है तो ऐसे लोगों के लिए हमने "बालासाहेब आपला दवाखाना" बनाया है.

मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान अजित पवार और शरद पवार साथ दिखे. दोनों चाचा-भतीजा अगल-बगल बैठे हुए थे. इनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी कोऑपरेटिव बैंक के इस कार्यक्रम में शामिल थे. इसके बाद राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो चुकी है कि क्या शरद पवार की पार्टी की अजीत पवार की पार्टी में विलय हो जाएगी? हालांकि इस कार्यक्रम में सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

पार्टी विलय की बात पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बैंक का कार्यक्रम था. शरद पवार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कृषि मंत्री रह चुके हैं, इसलिए वह आए. अजीत पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं. जिन लोगों को दोनों पवार के एक मंच पर आने से पेट में दर्द हो रहा है तो ऐसे लोगों के लिए हमने “बालासाहेब आपला दवाखाना” बनाया है. वो वहां जाएं.

Sharad Pawar Ajith Pawar

पहले भी मंच पर साथ दिखे चाचा भतीजे

शरद पवार और अजित पवार दोनों चाचा भतीजे हैं. उनके बीच भले ही राजनीतिक मतभेद रहे हों लेकिन हाल के वर्षों में कई बार सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई दिए हैं. दोनों कई बार एक मंच पर साथ दिखाई दिए. पिछले महीने भी दोनों नेताओं को साथ देखा गया था. शरद पवार ने अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई समारोह में ने हिस्सा लिया था. यह कार्यक्रम पुणे में हुआ था.

वहीं, रयत शिक्षण संस्था की बैठक में दोनों साथ दिखे थे. एक सप्ताह के भीतर उनकी दूसरी मुलाकात थी. इसके बाद दोनों के साथ आने की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं.