Elon Musk ने बताया Tesla का ‘मास्टर प्लान’, आएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार!

Elon Musk  ने बताया Tesla का ‘मास्टर प्लान’, आएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार!

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक नया 'मास्टर प्लान' बनाया है. ये प्लान कंपनी की कारों की लागत घटाने के साथ-साथ प्रोडक्शन बढ़ाने से भी जुड़ा है, जो संभवतया जल्द ही सस्ती Tesla Car को मार्केट में ला सके.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के नए ‘मास्टर प्लान’ का ऐलान किया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि टेस्ला मेक्सिको में एक नया असेंबली प्लांट लगाने जा रही है, जहां बड़े वाहन जैसे कि टेस्ला के ट्रक तैयार होंगे.

एलन मस्क बुधवार को टेस्ला के इन्वेस्टर्स की सालाना मीटिंग में बोल रहे थे. इस दौरान एक सवाल-जवाब के सत्र में उन्होंने कंपनी की बड़ी योजनाओं से पर्दा उठाया.

टेस्ला ने बनाया मास्टर प्लान

एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि कंपनी मेक्सिको में एक गीगाफैक्टरी बना रही है. हालांकि उन्होंने इसकी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी. बस इतना कहा कि ये कंपनी के टोटल ग्लोबल आउटपुट को बढ़ाने में मदद करेगी.

एलन मस्क ने इस दशक के अंत तक टेस्ला की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी को 2 करोड़ कार और ट्रक तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. ये Toyota की मौजूदा वार्षिक क्षमता से लगभग दोगुना है. टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर है.

जिस तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. कई बाजार विशेषज्ञों को टेस्ला के इस लक्ष्य पर संदेह है. 2022 में टेस्ला ने सिर्फ 13 लाख गाड़ियों की सेल की है.

एलन मस्क ने कहा कि कंपनी अपनी सभी फैक्टरी में प्रोडक्शन बढ़ाने पर ध्यान देगी. इसमें कैलिफोर्निया, नेवाडा, टेक्सास, बर्लिन और शंघाई की फैक्टरी शामिल हैं.

घटेगी लागत, क्या सस्ती होगी कार?

कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी गई कि कंपनी ने मैन्यूफैक्चरिंग तकनीकों को बेहतर किया है. नए मैटेरियल और डिजाइन में बदलाव को कंपनी लागू कर रही है. इससे कंपनी अपनी कारों की लागत 50 प्रतिशत तक कम करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. हालांकि इस लक्ष्य को कब तक हासिल किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

कंपनी के ‘मास्टर प्लान 3’ के बारे में बताते हुए एलन मस्क ने कहा कि उनकी योजना दुनिया को रीन्यूएबल एनर्जी पर चलने वाली दुनिया बनाने का है, जो सूरज और हवा से बनी से ऊर्जा से चलती हो. वह चाहते हैं कि दुनियाभर के ड्राइवर कार्बन फ्यूल से चलने वाली कार और ट्रक से बाहर आएं और दुनिया की अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार से चलना शुरू करें.

एलन मस्क की सस्टेनबल ग्रोथ की तो सभी ने तारीफ की, पर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि एलन मस्क को अपने इस भाषण में इंवेस्टर्स को ये बताना चाहिए था, कि तेजी से बढ़ रहे इस मार्केट में उन्हें लगातार लाभ कैसे मिलेगा. टेस्ला का शेयर इस साल 88 प्रतिशत तक गिरा है. बुधवार को Nasdaq पर कंपनी का शेयर 1.4 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.