पूरे 29 साल बाद इंटेल इंडिया की हेड निवृत्ति राय ने दिया इस्तीफा, निभाई ये अहम जिम्मेदारियां
निवृत्ति राय को 2022 में महिलाओं को सशक्त बनाने में उनके असाधारण कार्य के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इंटेल इंडिया की चीफ निवृत्ति राय ने 29 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. निवृत्ति राय भारत में इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के हेड और वाइस प्रेसिडेंट थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृत्ति राय ने 29 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. निवृत्ति राय ने फरवरी 1994 से एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में इंटेल में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही थीं.
इंटेल इंडिया के कंट्री हेड और इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट निवृत्ति राय कंपनी का साथ 29 साल बाद छोड़ रही हैं. इंटेल ने एक बयान में कहा कि निवृत्ति के नेतृत्व में इंटेल इंडिया ने जो जबरदस्त प्रगति की है.
इंटेल के साथ एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में शुरुआत करने वाली राय ने 1994 से 2005 तक अमेरिका में कंपनी के साथ काम किया. सितंबर 2005 में वह ग्रुप में चिपसेट इंजीनियरिंग और Intellectual Property Development के सीनियर डायरेक्टर के रूप में बेंगलुरु चली गईं.
ये भी पढ़ें – क्या अंबानी बनेंगे मस्क की राह का रोड़ा? छिड़ सकता है ये ‘ट्रेड वॉर’
2022 में राय को महिला सशक्तिकरण में उनके असाधारण योगदान के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अमेरिका के बाहर, भारत इंटेल का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग सेंटर है. वह जल्द ही इंटेल इंडिया के लिए नेतृत्व योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी साझा करेगी. पिछले कुछ महीनों में इंटेल द्वारा नेतृत्व से बाहर निकलने का यह दूसरा मौका है. पिछले साल नवंबर में कंपनी की फाउंड्री सर्विसेज के अध्यक्ष रणधीर ठाकुर ने कंपनी छोड़ दी थी.