मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ से लेकर ‘जेके हाउस’ तक ये हैं देश के सबसे महंगे घर, करोड़ों में हैं कीमतें
रईस लोगों के घर की लिस्ट में मुकेश अंबानी का एंटीलिया से लेकर गौतम सिंघानिया का Jk हाउस शामिल है. आईये जानते हैं क्या है इनकी कीमत...
भारत एक ऐसा देश है जहां 140 रईस लोग रहते हैं. अगर बात करें दुनिया कि भारत रईस लोगों की संख्या में तीसरे नंबर पर आता है. यहां मुकेश अंबानी से लेकर साइरस पूनावाला तक के आलीशान घर हैं. इनकी कीमत कोई लाखों या 1-2 करोड़ नहीं बल्कि कई सौ करोड़ है. आज हम आपको ऐसे ही रईस लोगों के घर दिखाएंगे जिनकी कीमत करोड़ों में है. इनके पास एक नहीं बल्कि कई घर अलग-अलग शहरों में हैं. आइये आपको बताते हैं कि भारत बिलेनियर्स में से कौन सबसे महंगे घर में रहता है.
ये भी पढ़ें: इन लोगों के पसंद में है 90 लाख से ऊपर के घर
इन लोगों के पास हैं करोड़ों का आशियाना
Antilia
देश में सबसे महंगे घर की बात करें तो मुकेश अंबानी का घर सबसे महंगा है. उनका घर सिर्फ न ही भारत में बल्कि एशिया में सबसे महंगा है. मुंबई में मुकेश अंबानी का आशियाना एंटीलिया नंबर 1 पर है. ये 27 मंजिला मकान है जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी पूरी फैमिली एक साथ रहती है. 27 फ्लोर में से इसके 6 फ्लोर उनकी गाड़ियों की पार्किंग के लिए है.
View this post on Instagram
JK House
गौतम सिंघानिया का घर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रेमंड ग्रुप के मालिक मुंबई की इस 30 मंजिला इमारत में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इसकी कीमत 6,000 करोड़ रुपये है. इनके घर में ही स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड जैसी तमाम सुविधाएं हैं.
Abode
अमीरों के घर की लिस्ट में अंबानी परिवार का दूसरा घर लिस्ट में तीसरे नंबर है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर भी उनके भाई के घर से कम नहीं है. मुंबई में भाई के घर से कुछ ही कदम की दूरी पर उनका आलीशान घर अबोड है. इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इसमें 17 फ्लोर हैं.
View this post on Instagram
लिंकन हाउस
साइरस पूनावाला का घर भी देश में सबसे महंगे घरों में से एक है. वैक्सीन किंग के नाम से फेमस साइरस पूनावाला का लिंकन हाउस करीब 750 करोड़ रुपये का है.