LIC Share ने फिर भरी ऊंची उड़ान, क्या ये है कमाई करने का सही मौका?

LIC Share ने फिर भरी ऊंची उड़ान, क्या ये है कमाई करने का सही मौका?

स्टॉक मार्केट में थोड़े से हालात सुधरते ही LIC के Share Price में भी फिर से तेजी दर्ज की गई है. कंपनी का शेयर भाव अपने लाइफ-टाइम निचले स्तर से ऊपर आ गया है. पढ़ें ये खबर...

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर फिर से सुधार के रास्ते पर है. कंपनी का शेयर प्राइस (LIC Share Price) अपने लाइफ-टाइम निचले स्तर से ऊपर आ गया है. हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद पहले अडानी ग्रुप के शेयर्स टूटे. उसके बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) में एलआईसी के निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न को लेकर मंडराते आशंकाओं के बादल ने एलआईसी के शेयर में भी घमासान मचा दिया था.

हालांकि एलआईसी का शेयर अब भी अपने आईपीओ और लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे है. वहीं गुरुवार को कारोबार के दौरान इसके भाव में हल्की बढ़त दिखी, जबकि ये पिछले बंद भाव से नीचे ही कारोबार कर रहा है.

27 फरवरी को टच किया Life Time Low

एलआईसी के शेयर ने 27 फरवरी 2023 को अपना लाइफ टाइम लो लेवल छुआ था. कंपनी का शेयर एनएसई पर टूटकर 566 रुपये तक पहुंच गया था. गुरुवार को कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखा गया. कारोबार की शुरुआत के बाद इसने 597.25 रुपये तक गोता लगाया, जबकि उसके बाद इसमें तेज बढ़त दर्ज की गई.

दिन में कारोबार के दौरान इसने 606.15 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. इस तरह ये अपने लाइफ-टाइम लो लेवल से ऊपर आने में सफल रहा है. हालांकि एलआईसी शेयर में अब भी गिरावट का रुख देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक एलआईसी का शेयर 601 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

LIC ने लॉन्च की हैं नई बीमा पॉलिसी

बीते कुछ महीनों में एलआईसी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. कंपनी के शेयर प्राइस पर इसका भी असर दिखा है. कंपनी ने बीते नौ महीनों में 6 नए नॉन-यूलिप प्लान लॉन्च किए हैं.

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इससे कंपनी के एजेंट की प्रोडक्टिविटी में सुधार आएगा और कंपनी को फायदा होगा. इसलिए एक्सपर्ट्स एलआईसी शेयर्स को ‘Buy’ कैटेगरी में रखते हैं. उनका अनुमान है कि लॉन्ग टर्म में एलआईसी का शेयर 770 रुपये तक के स्तर पर जाएगा.

वहीं आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि शॉर्ट टर्म में एलआईसी का शेयर 640 रुपये तक के भाव को छू सकता है.

Disclaimer :यहां दी गई राय एक्सपर्ट्स के निजी विचार हैं. टीवी9 समूह का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हमारी सलाह है कि शेयर बाजारों में निवेश आप अपने विवेक से करें और किसी विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.