Euro 2024 final: स्पेन चौथी बार बना यूरो कप का चैंपियन, इंग्लैंड को फाइनल में हराकर रचा इतिहास

Euro 2024 final: स्पेन चौथी बार बना यूरो कप का चैंपियन, इंग्लैंड को फाइनल में हराकर रचा इतिहास

1960 में शुरू हुए यूरो कप को फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक माना जाता है. इसका फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को हुआ. इसमें स्पेन की टीम इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनी. वहीं इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार इसके फाइनल में हारी है.

यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच जर्मनी के बर्लिन में खेला गया. इस मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया. इसके साथ ही वह चौथी बार यूरो कप का चैंपियन बन गया है. स्पेन ने 12 साल बाद इस ट्रॉफी को फिर से हासिल किया है. स्पेन की टीम इससे पहले 1964, 2008 और 2012 में भी इस ट्रॉफी को जीत चुकी है. स्पेन ने यूरो कप 2024 जीतकर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा 4 बार जीतने वाला वह पहला देश बन गया है. वहीं इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम 2020 के फाइनल में इटली से हार गई थी.

ये रहे स्पेन की जीत के हीरो

स्पेन पिछले एक दशक से किसी बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. वहीं यूरो कप को जीते हुए 12 साल हो गए थे. 2012 वो राउंड-16 से ही बाहर हो गए थे. वहीं 2020 में उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार स्पेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. स्पेन की टीम बिना मैच हारे इस टूर्नामेंट को जीती है. इतना ही उन्होंने एक एडिशन में सबसे ज्यादा गोल (14) दागने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में निको विलियम्स और मिकेल ओयार्जाबेल जीत के हीरो रहे.