टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर की राजनीति में एंट्री, अब YSRCP से पारी शुरू करेंगे अंबाती रायडू

टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर की राजनीति में एंट्री, अब YSRCP से पारी शुरू करेंगे अंबाती रायडू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के महज 6 महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का एक और धाकड़ बल्लेबाज ने राजनीति में अपनी नई पारी का आगाज किया है. अंबाती रायडू इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी सफल रहे हैं और खिताब जीतने वाली 6 टीमों का वह हिस्सा भी रहे हैं.

क्रिकेटर्स का राजनीति की पिच पर आकर खेलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक और क्रिकेटर राजनीति के मौदान में उतर गया है. बात हो रही है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू की. अंबाती रायडू ने आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के धाकड़ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले अंबाती रायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी और राजमपेटा लोकसभा सदस्य पी मिथुन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया. वाईएसआरसीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रायडू को पार्टी में शामिल कराए जाने की फोटो शेयर की.

CM रेड्डी ने किया स्वागत

सीएम रेड्डी ने क्रिकेटर रायडू के गले में वाईएसआरसीपी का पट्टा डालकर और उन्हें गले लगाकर उनका स्वागत किया. रायडू ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं और कई राज्य क्रिकेट निकायों के लिए खेलने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी हिस्सा लेते रहे हैं.

इससे पहले अंबाती रायडू ने इस साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. रायडू ने आईपीएल फाइनल मैच से पहले संन्यास का ऐलान किया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. खिताबी जंग में उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रन बनाकर सीएसके की मैच में वापसी कराई थी.

6IPL खिताब जीतने वाली 2 टीमों में शामिल

दाएं हाथ के बल्लेबाज रायडू आईपीएल टीमों के लिए लकी खिलाड़ी हैं क्योंकि 2 टीमों से खेलते हुए उनकी टीम ने 6 बार आईपीएल का खिताब जीता है. विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 3-3 खिताब अपने नाम कर चुका है.

आंध्र प्रदेश से नाता रखने वाले अंबाती रायडू भारत के लिए भी खेल चुके हैं. रायडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1,694 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल हैं. जबकि 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 42 रन बनाए. जबकि फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 97 मैच खेले जिसमें 6,151 रन बनाए. फर्स्ट क्लास फॉर्मेंट में रायडू के बल्ले से 16 शतक और 34 अर्धशतक निकले. लिस्ट-ए में 178 मैचों में उन्होंने 5,607 रन बनाए.