350 से अधिक स्टूडेंट्स से करोड़ों की वसूली, बांटी फर्जी मार्कशीट और BJP नेता का कनेक्शन; बरेली के कॉलेज की कहानी
बरेली के खुसरो कॉलेज के एमडी और भाजपा नेता शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और 370 से अधिक छात्रों से कई करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है. छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने के आरोप में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है कि कॉलेज की तरफ से डी-फार्मा के छात्रों को फर्जी डिग्री पकड़ा दी गई.
उत्तर प्रदेश के बरेली में खुसरो कॉलेज में छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. डी-फार्मा के छात्रों ने कॉलेज के एमडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. छात्रों का आरोप है कि फर्जी मार्कशीट दी गई हैं. खुसरो कॉलेज के एमडी और भाजपा नेता शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सैकड़ों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं. 370 से अधिक छात्रों से कई करोड़ रुपए वसूल कर फर्जी मार्कशीट थमा दी गई. छात्रों ने जानकारी के बाद जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के खुसरो कॉलेज के एमडी और भाजपा नेता शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और 370 से अधिक छात्राओं से कई करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है. छात्रों का भविष्य बर्बाद करने के आरोप में एमडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि कॉलेज की तरफ से डी-फार्मा के छात्रों को फर्जी डिग्री पकड़ा दी गई. वहीं छात्रों द्वारा एडमिशन फीस के रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
लाइसेंस बनवाने पर हुआ खुलासा
आरोप हैं कि 2020 से 2022 तक कॉलेज में डी-फार्मा के एडमिशन हुए थे. लेकिन छात्रों की फर्जी डिग्री पकड़ा दी गई थी. खुसरो कॉलेज में डी-फार्मा के छात्र रहे महेश राठौर ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी. महेश राठौर ने कहा कि 2020-21 और 22 में सैकड़ो छात्रों ने कॉलेज में एडमिशन लिया था. हर छात्र से 2 लाख 30 हजार फीस ली गई. सभी छात्रों के पास उनकी रसीद हैं. दो साल बाद छात्रों को मार्कशीट और डिप्लोमा दे दिए गए. जब छात्र अपना लाइसेंस बनवाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी मार्कशीट और डिप्लोमा फर्जी है.
ये भी पढ़ें
छात्रों ने एमडी पर लगाया गंभीर आरोप
सीबीगंज थाने में महेश राठौर, राजेंद्र शर्मा, आजम, मुकीम, मुजरा, सद्दाम मोहम्मद, हसनैन, फिरोज खान, मोहम्मद तौसीफ खान, विनोद शर्मा, नासिर हुसैन, असरफ हुसैन, सलामत खान, मारूफ खान, मोहम्मद नदीम हुसैन कलीम खान, बिलाल अहमद, मोहम्मद अलीम, गुफरान खान, फैजान, मोहम्मद उबेद, साजिद खान ने कॉलेज के एमडी पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है.
सैकड़ो की संख्या में छात्रों थाने को घेरा
छात्रों को जैसे ही फर्जी मार्कशीट का पता चला उसके बाद सैकड़ो छात्रों ने सीबीआई थाने का घिराव किया और कॉलेज के एचडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. दो से तीन दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. छात्र लगातार धरना प्रदर्शन करने लगे उसके बाद एमडी पर कार्रवाई हुई है. छात्रों का कहना है कि उसका तो पूरा भविष्य बर्बाद हो गया है. वहीं पूरे मामले में थाना सीबीगंज पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.