छोटे कद की महिलाओं को भूलकर भी इन Fashion Trends को फॉलो नहीं करना चाहिए

छोटे कद की महिलाओं को भूलकर भी इन Fashion Trends को फॉलो नहीं करना चाहिए

Fashion Tips: छोटे कद वाली महिलाओं को ऐसे फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने से बचना चाहिए, जिनसे हाइट और भी छोटी नजर आए. आइए जानें कौन से ये फैशन ट्रेंड्स.

Fashion Tips: अधिकतर महिलाएं चाहती हैं कि वे हर के ड्रेस में खूबसूरत नजर आएं. लेकिन इसके साथ-साथ बहुत सी चीजों का ध्यान रखने की जरूरत भी पड़ती है. अगर आपकी हाइट लंबी या छोटी हैं तो आपको उसी के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होगी. कई बार इन चीजों का ध्यान रखते हुए कपड़ों को चुनना काफी मुश्किल भी होता है. लेकिन ये चीजें आपको अट्रैक्टिव दिखाने में अहम रोल अदा करती हैं.

ऐसे में कई बार छोटे कद की लड़कियां कपड़े चुनने में कुछ ऐसी गलतियां करती हैं जो उनके लुक को खराब कर देती हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है जो छोटे कद की महिलाएं अक्सर कपड़ों को चुनते वक्त करती हैं.

ओवरसाइज्ड कपड़े

कम हाइट वाली महिलाओं को ओवरसाइज्ड कपड़े पहनने से बचना चाहिए. ओवरसाइज्ड कपड़ों में आपकी हाइट और भी छोटी दिखाई देती है. हालांकि ये दिनों काफी ट्रेंड में है. लेकिन ये फैशन ट्रेंड कम हाइट वाली महिलाओं के लिए अच्छा नहीं है. ओवरसाइज्ड जैकेट के साथ फ्लेयर्ड लेग जींस न पहनें. इसकी बजाए आप फ्लेयर्ड जींस के साथ फिटेड बॉडीसूट पेयर कर सकती हैं.

नी लेंथ ड्रेस

नी लेंथ ड्रेसेस और स्कर्ट इन दिनों काफी ट्रेंड है. लेकिन इन्हें पहनने से बचें. इस तरह की ड्रेस में आपकी हाइट छोटी नजर आती है. ऐसे में आप घुटनों से ऊपर या एंकल लेंथ तक अपने लिए ड्रेस पसंद कर सकती हैं. ये छोटी हाइट वाली महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. इस तरह के ड्रेस आप बहुत ही कूल और स्टाइलिश भी नजर आएंगी. इसके साथ ही आपकी हाइट भी ज्यादा छोटी नजर नहीं आएगी. आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. इसलिए कोशिश करें कि आप नी लेंथ की बजाए इस तरह के ड्रेसेस या स्कर्ट अपने लिए पसंद करें.

लो-राइज जींस

इन दिनों दशकों पुराने फैशन सेंस फिर लौट रहे हैं. इन्हें खूब फॉलो भी किया जाता है. बहुत से महिलाएं होती हैं जिन्हें बेली बटन को फ्लॉन्ट करना बहुत ही अच्छा लगता है. इसलिए वे ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद करती हैं. ऐसे लो-राइज जींस है. ये दिनों काफी ट्रेंड में है. महिलाएं लोकप्रिय रूप से इस तरह की जींस पहनना काफी पसंद कर रही हैं. लेकिन छोटे कद वाली लड़कियों को इस फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से बचना चाहिए. क्योंकि इस तरह की जींस में आपके पैर बहुत ही छोटे नजर आते हैं. इस वजह से आपकी हाइट बहुत ही छोटी नजर आती है.

ये भी पढ़ें – Mana के आसपास मौजूद हैं घूमने की कई खूबसरत जगहें, एक बार जरूर आएं घूम

ये भी पढ़ें – Multivitamins: डेली लाइफ में मल्टीविटामिन लेना क्यों है जरूरी, जानें फायदे और नुकसान