Adani पर वित्त मंत्रालय का जवाब, इंश्योरेंस कंपनियों का 347 करोड़ लगा है पैसा

Adani पर वित्त मंत्रालय का जवाब, इंश्योरेंस कंपनियों का 347 करोड़ लगा है पैसा

Finance Ministry ने कहा कि पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) कंपनियों का अडानी ग्रुप (Adani Group) में कुल एक्सपोजर 347 करोड़ रुपये है, जोकि कंपनियों के कुल एयूएम का 0.14 फीसदी का रिस्क है.

FinMin on Adani : संसद में एक सवाल के जवाब में Finance Ministry ने कहा कि पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) कंपनियों का अडानी ग्रुप (Adani Group) में कुल एक्सपोजर 347 करोड़ रुपये है, जोकि कंपनियों के कुल एयूएम का 0.14 फीसदी का रिस्क है. वहीं Exim Bank, SIDBI, NHB, Natl Bk For Fin Infra और NABARD जैसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन अपने एक्ट के तहत जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते हैं. इससे पहले एलआईसी की ओर से ही खुलाया किया गया था कि उन्होंने अडानी ग्रुप में कितना निवेश किया है.

एलआईसी और एसबीआई का निवेश

एलआईसी ने अडानी ग्रुप में 4 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जिसका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 120 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिर गया है. देश के सबसे बड़े फाइनेंसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को 2.6 बिलियन डॉलर तक का लोन दिया है. दोनों ने ही अपने लोन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. वैसे एलआईसी के अधिकारी अडानी ग्रुप के मैनेज्मेंट से मुलाकात करने में जुटे हुए हैं. ताकि समझा जा सके कि आखिर अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट क्यों देखने को मिल रही है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट

  1. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और दाम 1748.95 रुपये हो गए हैं.
  2. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयर 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ 551.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  3. अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है जिसके बाद दाम 156.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  4. अडानी ट्रांमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है जिसके बाद दाम 1126.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  5. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है जिसके बाद दाम 687.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  6. अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है जिसके बाद दाम 1195.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  7. अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है जिसके बाद दाम 414.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.