राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ FIR, अंबेडकर हॉस्टल में बिना इजाजत किया था कार्यक्रम

राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ FIR, अंबेडकर हॉस्टल में बिना इजाजत किया था कार्यक्रम

एफआईआर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई. एक एफआईआर में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज किया गया है, जबकि 100 से अधिक अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ता भी जांच के दायरे में हैं.

बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की.

इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था. कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद गतिरोध उत्पन्न हो गया.

राहुल गांधी दूसरे रास्ते से हॉस्टल कैंपस में दाखिल

प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की आपत्ति के बावजूद राहुल गांधी दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हुए और छात्रों को संबोधित किया. दरभंगा जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि पहली एफआईआर जिला कल्याण अधिकारी द्वारा लहेरियासराय थाने में दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए यह आयोजित किया गया.

दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दूसरा एफआईआर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई. एक एफआईआर में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज किया गया है, जबकि 100 से अधिक अज्ञात पार्टी सदस्य भी जांच के दायरे में हैं.

बता दें कि पहला एफआईआर BNS 163 (पुराना 144) निषेधाज्ञा तोड़ने के कारण मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने दर्ज कराई. तो दूसरी एफआईआर बिना अनुमति अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन कार्यक्रम करने के कारण जिला कल्याण अधिकारी आलोक कुमार ने दर्ज कराई.

इन लोगों पर नामजद एफआईआर

दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीएम विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की. एफआईआर में नामजद प्रमुख लोगों में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, उप मेयर नाजिया हसन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मशकूर उस्मानी, विधायक शकील अहमद खान, विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल हैं.