तमिलनाडु में DRI का बड़ा एक्शन! श्रीलंका से लाया जा रहा 10 करोड़ का विदेशी सोना जब्त
तमिलनाडु में डीआरआई ने इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक 10 करोड़ रुपये का विदेशी सोना जब्त किया है.
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने इंडियन कोस्ट गार्ड की मदद से 10.74 किलो का विदेशी सोना जब्त किया है. इस सोने की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसे तमिलनाडु कोस्ट से बरामद किया है. डीआरआई ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए मंडपम कोस्ट के पास समुद्र में एक फिशिंग बोट को इंटरसेप्ट किया और इसमें से विदेशी गोल्ड बरामद किया.
गोल्ड को कस्टम एक्ट 1962 के तहत अधिकारियों ने सीज किया है. गोल्ड को 14 अलग-अलग पैकेट्स में छिपाया गया था. अलग-अलग फॉर्म में जिसमें बार्स, चेन्स, स्टिक्स, तौलिए में छिपाया गया था. तीन स्मगलर्स को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ जारी है. डीआरआई को पता चला था तमिलनाडु के वेधालई/मंडपम, रामनाथपुरम में एक गैंग बड़ी संख्या में सोने को श्रीलंका से एक फिशिंग बोट के जरिए स्मगल करने का प्लान कर रहा था.
ये भी इनपुट मिला था कि तीन लोग फिशिंग बोट में इस सोने को कलेक्ट करेंगे बीच समुद्र में और मंडपम कोस्ट में इसको लेकर आएंगे. इसी हिसाब से इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक ऑपरेशन प्लान किया गया. कोस्ट गार्ड शिप चार्ली 432 के जरिए सर्विलांस किया गया और एक फिशिंग बोट को पहचाना गया और 8 फरवरी को सुबह तड़के इस बोट को आइडेंटिफाई कर लिया गया.
इस बोट को मंडपम कोस्ट के पास इंटरसेप्ट किया गया और चेक किया गया. फिशिंग बोट में मौजूद तीन लोगों ने बोट से पार्सल को समुद्र में फेकना शुरू किया जिसको कोस्ट गार्ड ड्राइवर्स की मदद से समुद्र से निकाला गया. इस तरीके से चेन्नई जोनल यूनिट डीआरआई ने अभी तक इस फाइनेंशियल ईयर में 209 किलो विदेशी गोल्ड 2022-23 में बरामद किया था और अभी इस साल 950 किलो इंडियन गोल्ड को जप्त किया गया है.