आय से अधिक संपत्ति का मामला: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार
पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने दूसरी बार गिरफ्तार किया था. इससे पहले जून 2022 में धर्मसोत को स्कॉलरशिप घोटाले के आरोप में अरेस्ट किया गया था.
पंजाब में सतर्कता ब्यूरो ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के एक मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार को गिरफ्तार किया.ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि धर्मसोत को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.उन्होंने कहा, एक मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच की गई अवधि के दौरान पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपये थी जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपये था जो आय के ज्ञात स्रोत से 269 प्रतिशत (6.39 करोड़ रुपये) अधिक था.
ब्यूरो ने बताया कि पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्हें पिछले साल भी भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी.उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री की और संपत्ति का पता लगाने के लिए मामले में आगे की जांच चल रही है. उसे कल मोहाली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा.
Punjab Vigilance Bureau today arrested former minister Sadhu Singh Dharamsot for amassing assets disproportionate to his known sources of income. He will be produced before the Mohali court tomorrow.
— ANI (@ANI) February 6, 2023
स्कॉलरशिप घोटाले में बेल पर
पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने दूसरी बार गिरफ्तार किया था. इससे पहले जून 2022 में धर्मसोत को स्कॉलरशिप घोटाले के आरोप में अरेस्ट किया गया था. उन पर आरोप था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब का सीएम रहते अलग-अलग वर्गों के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में गड़बड़ी की था. बता दें धर्मसोत पर यह आरोप कैप्टन सरकार के दौरान ही लगे थे लेकिन तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.
( भाषा इनपुट के साथ)