सुरैया से लेकर जीनत अमान तक, कई अदाकाराओं के साथ जुड़ा देव आनंद का नाम

सुरैया से लेकर जीनत अमान तक, कई अदाकाराओं के साथ जुड़ा देव आनंद का नाम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार देव आनंद की आज 100वी जंयती है. देव आनंद न सिर्फ पर्दे पर रोमाटिंक किरदार निभाया करते थे, बल्कि वह असल जिंदगी में भी काफी रोमाटिंक हुआ करते थे. अपने प्यार को खूबसूरती के साथ जताना देव आनंद को बखूबी आता था. उनके प्यार के किस्सों के चर्चे आज भी होते हैं.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार देव आनंद ने सिनेमा को नए रंग दिए. अपने शानदार काम के अलावा देव आनंद की गिनती उस जमाने के हैंडसम और चार्मिंग एक्टर में हुआ करती थी. उनके पर्सनालिटी और उनके चार्म का जादू इस कदर चला था कि हसीनाएं उनपर अपनी जान छिड़का करती थीं. देव आनंद अपने निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहे. उनका नाम कई बड़ी हसीनाओं के साथ भी जुड़ा.

अपने छह दशक लंबे करियर में देव आनंद ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी शानदार फिल्मों में बाजी, टैक्सी ड्राइवर, इंसानियत, मुनीमजी, सी.आई.डी., पॉकेट मार, काला पानी, गाइड, ज्वेल थीफ और कई अन्य फिल्मों का नाम शामिल है. देव आनंद प्यार में काफी यकीन रखते थे. अपने कई इंटरव्यूज के दौकरान एक्टर ने ‘हमेशा प्यार में’ रहने की बात कबूल की थी. देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में अपने अफेयर्स के बारे में लिखा था. उन्होंने खुलकर अपने प्यार का जिक्र इस किताब में किया है.

सुरैया के बिना अधूरी है देव आनंद की प्रेम कहानी

सुरैया देव आनंद का पहला प्यार थी, सुरैया एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक शानदार अदाकारा भी थीं. सुरैया की सुंदरता और उनका स्वाभाव देव आनंद को उनका मुरीद बना दिया करता था. देव आनंद सुरैया को लेकर काफी गंभीर थे, दोनों एक-दूसरे से शादी तक करना चाहते थे. लेकिन निजी परेशानियों के चलते इस जोड़ी को अलग होना पड़ा. देव आनंद से अलग होने के बाद सुरैया ने फिल्मों से भी अपना नाता तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने कभी शादी नहीं की.

कल्पना कार्तिक की शादी

सुरैया के साथ अपनी राहें अलग करने के बाद देव आनंद ने कल्पना कार्तिक के साथ शादी. दोनों बिना किसी को खबर किए ये शादी की थी. इस शादी से देव आनंद और कल्पना को दो बच्चे भी हुए एक बेटा सुनिल और एक बेटी देविना. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. दोनों आगे चलकर अलग हो गए.

जीनत अमान संग जुड़ा नाम

फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में अपनी शानदार अदाओं से जीनत ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था. जीनत और देव आनंद की उम्र में काफी फासला था. जीनत महज 20 साल की थी जब उन्होंने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था. उस दौरान एक्टर 48 साल के हुआ करते थे. उम्र में इतने फासले के बाद भी देव आनंद को जीनत से प्यार हो गया था. दिग्गज एक्टर ने जीनत को एक खूबसूरत खत लिखकर प्रपोज किया था. हालांकि जीनत उनके लिए प्यार महसूस नहीं किया करती थीं.uraiya,Dev Anand,Zeenat Aman,kalpana kartik