नन्हीं सी बच्ची को पसंद नहीं आई पठान, शाहरुख बोले- अब और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी

नन्हीं सी बच्ची को पसंद नहीं आई पठान, शाहरुख बोले- अब और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी

शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया है. एक छोटी सी बच्ची को पठान पसंद नहीं आई तो किंग खान ने कहा कि अब वो और कड़ी मेहनत करेंगे.

Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है और देश में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है. हर कोई पठान की तारीफ कर रही है, लेकिन एक नन्हीं सी बच्ची को ये फिल्म पसंद नहीं आई है. जी हां, सही पढ़ा आपने. एक छोटी सी बच्ची को पठान पसंद नहीं आई, जिसके बाद शाहरुख खान ने खुद उसे भरोसा दिलाया है कि वो अब और मेहनत करेंगे.

दरअसल ट्विटर पर अभिषेक कुमार नाम के एक यूज़र ने एक बच्ची का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बच्ची से पूछते हैं, “अहाना कौन सी फिल्म देखकर आई.” इस पर वो प्यारी सी आवाज़ में जवाब देती है, “पठान.” फिर वो सवाल करते हैं कि क्या आपको पठान पसंद आई? इस पर बच्ची जवाब देती है, “न.”

शाहरुख खान ने दिया ये प्यारा जवाब

इस ट्वीट पर खुद किंग खान ने जवाब दिया है. शाहरुख ने लिखा, “ओह ओह! अब और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. ड्राइव बोर्ड पर वापस जा रहा हूं. नौजवान दर्शकों को निराश नहीं कर सकता. देश के युथ का सवाल है. पीएस: उसे डीडीएलजे दिखाओ…हो सकता है वो रोमांटिक टाइप की हो, बच्चों को आप नहीं जानते.”

400 करोड़ के नज़दीक

शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में ही 387 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. खास बात ये है कि अब ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में सबसे तेजी से जगह बनाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी. रविवार को फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. केजीएफ 2 ने 23 दिनों में जबकि बाहुबली 2 ने 15 दिनों में ये कमाल किया था.