महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की थी साजिश

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की थी साजिश

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और कमांडो ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को ढेर किया है. नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही उनके पास से नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है.

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र पुलिस और C-60 कमांडो ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच गढ़चिरौली जंगल में मुठभेड़ हुई है. कमांडो ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इन हथियारों में AK47, कार्बाइन, 2 देसी पिस्टल के साथ ही नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. मुठभेड़ वाले इलाके में पुलिस और सी-60 कमांडो का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग के तहत नक्सली तेलंगाना बॉर्डर क्रॉस कर गढ़चिरौली मे दाखिल हो रहे थे. इसी दौरान मुठभेड़ की गई और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया.

ये खबर अपडेट हो रही है…