8 घंटे में 860 किमी की दूरी… हरिद्वार से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, कम समय में पहुंचेंगे प्रयागराज

8 घंटे में 860 किमी की दूरी… हरिद्वार से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, कम समय में पहुंचेंगे प्रयागराज

गंगा एक्सप्रेसवे से हरिद्वार के जुड़ जाने से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. गंगा एक्सप्रेसवे से मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के साथ मुजफ्फरनगर, बिजनौर और हरिद्वार के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे अब उत्तराखंड से जुड़ेगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे धर्मिक नगरी हरिद्वार से जोड़े जाने की घोषणा की है. इसके बनने से हरिद्वार और प्रयागराज की दूरी मात्र 8 घंटे में पूरी हो सकेगी. दोनों शहरों की दूरी करीब 860 किलोमीटर की है. वर्तमान में इसे पूरा करने के लिए 13 घंटे लगते हैं. इससे पहले गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर और मुजफ्फरनगर से जोड़े जाने का ऐलान किया जा चुका है.

गंगा एक्सप्रेस-वे 594 किलोमीटर लंबा है. यह मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों से होकर निकलेगा. लेकिन अब इसे मुजफ्फरनगर, बिजनौर और हरिद्वार से भी जोड़ा जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे को उत्तराखंड के हरिद्वार से जोड़े जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद आप 8 घंटे में प्रयागराज जाइएगा. वहां डुबकी लगाइए बड़े हनुमान जी के दर्शन कर वापस आइए. इस घोषणा के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हरिद्वार से गंगा एक्सप्रेस-वे जोड़े जाने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट सर्वे पूरा होने के बाद तय किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि ‘गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद आप आठ घंटे में प्रयागराज जाइएगा. वहां डुबकी लगाइए बड़े हनुमान जी के दर्शन कर मेरठ वापस आइए. गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक ले जाने वाले हैं. हम दो कुंभ नगरियों को जोड़ेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक ले जाने वाले हैं.’ गंगा एक्सप्रेस-वे से हरिद्वार और प्रयागराज एक जुड़ने से इनके धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा औरउत्तराखंड से यूपी के कनेक्शन को भी मजबूती मिलेगी.

जुड़ेंगे मुजफ्फरनगर और बिजनौर

गंगा एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के लोग आसानी से हरिद्वार और प्रयागराज जा सकेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने सदन में गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार को लेकर ऐलान किया था. इसमें मुजफ्फरनगर औए बिजनौर को शामिल किया गया था, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था. गंगा एक्सप्रेस-वे कोमुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शुकतीर्थ और बिजनौर के ऐतिहासिक विदुर कुटी से जोड़ा जाएगा.