Ganga Saptami 2023: कब है गंगा सप्तमी, जानें इस दिन कब और कैसे करें स्नान, दान और पूजन

Ganga Saptami 2023: कब है गंगा सप्तमी, जानें इस दिन कब और कैसे करें स्नान, दान और पूजन

Ganga Saptami 2023: वैशाख मास के शुक्लपक्ष पर मनाए जाने वाले गंगा सप्तमी पर्व का क्या महत्व है? इस साल यह कब पड़ेगा और क्या है इसकी पूजा विधि, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Ganga Saptami 2023: हिंदू धर्म में जिस गंगा को नदी नहीं बल्कि देवी माना गया है, उनसे जुड़ा गंगा सप्तमी पर्व इस साल 27 अप्रैल 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा. प्रत्येक साल वैशाख मास की पंचमी तिथि पर मनाए जाने वाले इस पावन पर्व का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व माना गया है क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा ब्रह्मा जी के कमंडल से निकलकर भगवान शिव की जटाओं में समाई थीं. सनातन परंपरा में गंगा सप्तमी पर्व को गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. आइए गंगा सप्तमी के पावन पर्व जिसे जाह्नु सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है, उसकी पूजा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व जानते हैं.

गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त

प्रयागराज के जाने-माने ज्योतिषविद् एवं धर्म शास्त्र के ज्ञाता पं. देवेंद्र त्रिपाठी के अनुसार इस साल वैशाख मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि 27 अप्रैल 2023 को सूर्योदय के बाद 18 दंड 48 पल है. इस दिन यह पावन तिथि प्रयागराज के समयाानुसार 01:05 बजे तक और देश की राजधानी दिल्ली के अनुसार दोपहर 01:38 बजे तक रहेगी. ऐसे में गंगा सप्तमी का महापर्व 27 अप्रैल 2023, गुरुवार को ही मनाया जाएगा. वहीं इस साल गंगा दशहरा का पावन पर्व 30 मई 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार गंगा सप्तमी की मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात:काल 11 बजे से लेकर दोपहर 01:38 बजे तक रहेगा.

गंगा सप्तमी की पूजा विधि

गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा की पूजा करने के लिए प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठें ओर यदि संभव हो तो गंगा तट पर जाकर स्नान करें. यदि गंगा तट पर किसी कारण न जा पाएं तो अपने घर में पानी में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करें. स्नान के बाद मां गंगा की मूर्ति या फोटो पर गंगा जल छिड़कें और पुष्प, चंदन, फल, मिष्ठान आदि अर्पित करें. इसके बाद शुद्ध घी का दीया जलाकर मां गंगा के स्तोत्र का पाठ या उनके मंत्र”ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः”का जप करें. पूजा के अंत में मां गंगा की आरती करके उनसे सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगे.

गंगा सप्तमी का दान

गंगा सप्तमी पर मां गंगा की पूजा का पुण्य फल पाने के लिए व्यक्ति को यदि संभव हो तो गंगा तट पर जाकर गंगा स्नान करने के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, वस्त्र एवं धन आदि का यथासंभव दान करना चाहिए. मान्यता है कि दान से जुड़े इस उपाय को करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति और पुण्य की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: कल से खुल जाएंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, जानें उनकी पूजा का धार्मिक महत्व सिर्फ एक क्लिक में

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)