गाजियाबाद रेप केस: लड़कियों पर फब्तियां, अश्लील इशारे… कबाड़ी फैजान की कहानी, बवाल के बाद 250 पर FIR

गाजियाबाद रेप केस: लड़कियों पर फब्तियां, अश्लील इशारे… कबाड़ी फैजान की कहानी, बवाल के बाद 250 पर FIR

बृज विहार में रहने वाले लोगों का कहना है कि आरोपी फैजान ब्रज बिहार में ही रिक्शा लेकर कबाड़ा खरीदने की फेरी लगता था. वह घर के बाहर खड़ी महिलाओं को अजीबोगरीब ढंग से कबाड़ बेचने के लिए कहता था. आरोप है कि उसकी बातों से अश्लीलता झलकती थी. पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से रेप करने वाला आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी फैजान कबाड़े का कारोबार करता है. जिस इलाके में उसने लड़की से दरिंदगी की वहां उसकी दुकान है. उसने कबाड़ा खरीदने के लिए वो दुकान किराए पर ले रखी थी. स्थानीय लोगों ने उसके बारे में कई जानकारी बताई हैं. आरोपी फैजान फेरी के जरिए घूम-घूमकर कबाड़ा खरीदा करता था.

कबाड़ी फैजान की दुकान लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके के पास बने बृज विहार कॉलोनी में है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दुकान पर रोजाना ऐसे समय मनचले लड़कों का जमावड़ा रहता था, जिस समय दुकान के पास से लड़कियों और महिलाओं के आने जाने का समय होता था. वह लोग वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ किया करते थे. उनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार पुलिस से लोगों के द्वारा की जा चुकी थी.

परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप

आरोपी फैजान की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था. पीड़िता के चचेरे भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. इस पर पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से पहले कबाड़ी फैजान को ही आरोपी बनाया गया था. घटना 28 अगस्त हो हुई थी. अगले दिन पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 30 अगस्त को पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं.

भीड़ ने किया उपद्रव, 250 से ज्यादा पर केस

पीड़िता के साथ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. उपद्रवी यहीं नहीं रुके उन्होंने 29 अगस्त की देर शाम को सूर्य नगर चौकी का घेराव कर हंगाम करने लगे. लोगों की भीड़ से सड़क को खाली करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. आगजनी तोड़फोड़ रास्ता जाम करने और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने लिंक रोड थाने में 250 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. डीसीपी का कहना है कि इस मामले में इन उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता की मौत की उड़ाई जा रही अफवाह

डीसीपी ने बताया कि थाना लिंक रोड इलाके में हुई रेप की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रुप मे मैसेज सर्कुलेट और ट्वीट किए जा रहे हैं कि पीड़िता की 24 घण्टे पहले मौत हो चुकी है तथा थाना साहिबाबाद व थाना लिंक रोड क्षेत्र मे प्रोटेस्ट हो रहा है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि पीड़िता सुरक्षित है तथा अपने परिवार के साथ है. डीसीपी ने बताया कि जो लोग ये अफवाह फैला रहे हैं, उनके बारे में जानकारी की जायेगी व इनको चिन्हित करके सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जायेगी.