गुजरात में छह मंजिला इमारत ढही, 15 लोग गंभीर… 5 लोगों के फंसे होने की आशंका
गुजरात के सूरत में एक छह मंजिला जर्जर इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. बिल्डिंग के ढहने की वजह से 15 लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.
गुजरात के सूरत में एक छह मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के गिरने से करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं करीब 5 लोगों के अभी भी बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर बचावकर्मी पहुंचे हैं और फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया है. वहीं घायल लोगों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में भारी बारिश के दौरान छह मंजिला इमारत ढह गई है. इस बिल्डिंग की हालत बहुत जर्जर थी इसके बावजूद भी यहां 10-15 लोग रहे रहे थे. बिल्डिंग के गिरने के बाद तुरंत मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की. इसी बीच प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई. प्रशासन की ओर से तुरंत मौके पर दमकलकर्मियों को पहुंचाया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी और इसके बावजूद भी इसमें कुछ लोगों के रहने की खबरें भी सामने आई थीं. घटना के बाद इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है और रेस्क्यू अभी भी जारी है. फिलहाल दमकलकर्मी मौके पर मलबा हटाने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जो लोग बिल्डिंग में रह रहे थे वह सभी जब बिल्डिंग गिरी तो दौड़ कर सभी बाहर आ गए थे.
इलाके में अफरा-तफरी
बिल्डिंग के गिरने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. बिल्डिंग की ढहने की वजह से आस-पास के कई घरों तक धमस पहुंची है. जिसके बाद इलाके में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है. वहीं मलबे के नीचे अभी भी तलाश की जा रही है. लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते मलबे को हटाने के लिए बहुत ही संभालकर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है.