भारत-UAE के बीच हुए ये 4 समझौते, जानें क्या-क्या हैं?

भारत-UAE के बीच हुए ये 4 समझौते, जानें क्या-क्या हैं?

भारत और यूएई के बीच 4 समझौते हुए. इसमें से एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार शामिल है. ये समझौते पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मुलाकात के दौरान हुए.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंध मजबूत होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच 4 समझौते हुए. इसमें से एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार शामिल है.

पीएम मोदी और अल नाहयान के बीच सात महीने से भी कम समय में यह चौथी मुलाकात थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने गांधीनगर में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गर्मजोशी से चर्चा की. सात महीने से भी कम समय में चौथी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने तेजी से बदल रही भारत-यूएई साझेदारी की सराहना की और साझा और समृद्ध भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

जायसवाल ने एक अन्य पोस्ट में समझौतों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत और यूएई के बीच तीन समझौते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं और फूड पार्क विकास में निवेश से जुड़े हैं. पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने शाम को एक रोड शो में हिस्सा लिया.

बता दें कि मोहम्मद बिन जायद 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने वाले हैं.