रूस में वैगनर ग्रुप का विद्रोह, मिस्त्र पहुंचे PM मोदी, असम में बाढ़ से हाहाकर, मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक

रूस में वैगनर ग्रुप का विद्रोह, मिस्त्र पहुंचे PM मोदी, असम में बाढ़ से हाहाकर,  मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक

24 जून के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. असम में बाढ़ से हाहाकर मचा हुआ है. उधर, वैगनर लड़ाकों ने रूस के 6 हेलीकॉप्टर और 2 जेट्स को मार गिराया है. इसके अलावा पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें...

Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार आदाब! आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश व दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में टीवी9 भारतवर्ष आपके लिए लेकर आया है कि एक खास बुलेटिन. इस बुलेटिन के जरिए हम आपको देश व दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे, जो शनिवार की सुर्खियां बनीं. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं रूस में वैगनर ग्रुप की बगावत की.

राष्ट्रपति पुतिन के खास रहे वैगनर ग्रुप ने रूस में बगावत छेड़ दी है. शनिवार को वैगनर के लड़ाकों ने कई जगहों पर हमला कर लिया. उधर, मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राज्य में तीन मई को शुरू हुई हिंसा आज तलक जारी है. 100 से अधिक लोगों की अब चक मौत हो चुकी है. शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में सीएम को हटाने की मांग उठी. अमेरिका दौरान खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र रवाना हो गए. शनिवार को उन्होंने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा से मुलाकात की . मुस्तफा पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया.

वहीं, असम में बाढ़ से हाहाकर मचा हुआ है. इस बाढ़ से राज्य के 16 जिले प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र नदी में जल का स्तर बढ़ गया है. करीब इस बाढ़ की चपेट में 5 लाख लोग हैं. विपक्षी एकता की बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी एकता का एजेंडा राहुल गांधी की शादी करवाना है. 13 पाकिस्तानियों के खिलाफ NIA ने शनिवार को चार्जशीट दाखिल की. उधर, बंगाल में मुस्लिमों के लिए BJP ने दिल खोल दिया है. पार्टी ने 650 कैंडिडेट उतारे हैं. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1. वैगनर ग्रुप-रूस के बीच समझौता, मॉस्को से लौट रहे लड़ाके

रूस में बगावत की जंग छिड़ गई है. वैगनर ग्रुप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे मॉस्को में टेंशन बढ़ गई है. वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद रूस में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. मगर अब खबर है कि करीब 12 घंटे की उठापटक के बाद वैगनर ग्रुप और रूसी सरकार के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद वैगनर के लड़ाके फिर से यूक्रेन की तरफ लौटने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर

2. मणिपुर हिंसा पर 3 घंटे चली सर्वदलीय बैठक

मणिपुर में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. ये बैठक संपन्न हो गई है, जो 3 घंटे चली है. इस बैठक कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. विपक्ष ने राज्य के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग उठाई है, जबकि कई विपक्षी नेताओं ने प्रदेश में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर

3. मिस्र पहुंचे PM मोदी, पीएम मुस्तफा ने गले लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद अब मिस्र पहुंच गए हैं. मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पिछले 26 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला मिस्र दौरा है. पढ़ें पूरी खबर

4. असम में बाढ़ से हाहाकर, 16 जिलों के 5 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ से अब तक करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने इस बीच कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. इस बीच कई नदियां उफान पर हैं. जोरहाट स्थित नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कामरूप और नलबाड़ी जिलों में पुथिमारी और पगलादिया नदियों का जल स्तर लाल निशान से ऊपर है. पढ़ें पूरी खबर

5. विपक्षी एकता का एजेंडा राहुल गांधी की शादी करवाना- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के पानीपत में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के जीजा ने भ्रष्टाचार करने और बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी बेल पर बाहर हैं. पढ़ें पूरी खबर

6. 13 पाकिस्तानियों के खिलाफ NIA की चार्जशीट

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में 13 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें 10 आरोपी पिछले साल ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. ये चार्जशीट आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए हथियारों और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी से जुड़े एक मामले में दाखिल की गई है. पढ़ें पूरी खबर

7. बंगाल में मुस्लिमों के लिए BJP ने खोला दिल, उतारे 650 कैंडिडेट

पंचायत चुनाव में बंगाल भाजपा मुस्लिमों को लुभाने में जुट गयी है. भाजपा ने चुनाव में 650 सीटों पर मुस्लिमों का उम्मीदवार बनाया है और अच्छे चुनाव परिणाम की आशा कर रही है. तृणमूल कांग्रेस की चुनावों में लगातार जीत के पीछे मुस्लिमों का समर्थन माना जाता रहा है. लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव या निकाय या पंचायत चुनाव हों. मुस्लिमों में ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया है. पढ़ें पूरी खबर

8. रूस की पश्चिमी देशों को धमकी, वैगनर का 2 शहरों पर कब्जा

रूस के साथ मिलकर यूक्रेन में युद्ध लड़ने वाली प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने उसके खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है. वैगनर ग्रुप की बगावत की वजह से देश में गृह युद्ध होने का खतरा मंडराने लगा है. वैगनर ग्रुप ने रूस दक्षिण में मौजूद दो प्रमुख शहरों रोस्तोव-ओन-डॉन और वोरोनिश को कब्जा लिया है. पढ़ें पूरी खबर

9. बजरंग के आरोपों पर योगेश्वर दत्त का पलटवार, कहा- किस हद तक गिरोगे

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और योगेश्वर दत्त के बीच शनिवार को विवाद बढ़ गया. पूनिया ने ट्रायल को लेकर दत्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि उन्होंने सिर्फ एक मुकाबले के लिए ट्रायल मांगा था तो वे कुश्ती छोड़ देंगे. इसके जवाब में लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पूनिया पर तगड़ा पलटवार किया और कहा, किस हद तक गिरोगे. पढ़ें पूरी खबर

10. वैगनर लड़ाकों ने रूस के 6 हेलीकॉप्टर किए ध्वस्त, 2 जेट्स को भी बनाया निशाना

वैगनर के लड़ाकों ने आठ रूसी एयरक्राफ्ट्स को मार गिराया है. इनमें 6 हेलिकॉप्टर और दो जेट्स हैं. करीब 12 घंटे पहले जब इस बगावत की शुरुआत हुई तब ऐसा कहा जा रहा है कि रूस में गृह युद्ध जैसे हालात हो सकते हैं लेकिन दावा किया जा रहा है कि मामला अब शांत हो गया है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने किया है. पढ़ें पूरी खबर