गुरुग्राम के मानेसर में टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी भीषण आग

गुरुग्राम के मानेसर में टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि मानेसर में एक कपड़े की फ्रैक्ट्री में भीषण आग लग गई. उन्होंने बताया कि करीब 26-27 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मानेसर फायर स्टेशन अधिकारी रामेश्वर सिंह ने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मानेसर इलाके में स्थित एक टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में गुरुवार को भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मानेसर फायर ब्रिगेड अधिकारी रामेश्वर दयाल ने कहा कि आग शाम करीब छह बजे आईएमटी मानेसर के सेक्टर आठ स्थित फैक्टरी में ग्राउंड फ्लोर पर लगी और जल्द ही उसने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

रामेश्वर दयाल ने बताया कि आग को बुझाने में समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 26 गाड़ियों को लगाया गया. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.

टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि मानेसर में एक कपड़े की फ्रैक्ट्री में भीषण आग लग गई. उन्होंने बताया कि करीब 26-27 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें जारी है. मानेसर फायर स्टेशन अधिकारी रामेश्वर सिंह ने कहा, कोई हताहत नहीं हुआ है.