Video: गुड़गांव की ये जगह आपको लेकर जाएगी खाने के खूबसूरत सफर पर! आप तैयार हैं?

Video: गुड़गांव की ये जगह आपको लेकर जाएगी खाने के खूबसूरत सफर पर! आप तैयार हैं?

आज आपको गुड़गाव के फेमस फ्लाइट ऑफ ड्रीम्स की सैर करवाते हैं, जहां आपको हवाई जहाज जैसा डाइनिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. ये जगह आपको खाने के खूबसूरत सफर पर लेकर जाएगी.

Flight Of Dreams: दिल्ली-NCR के लोगों को फूड बेहद पसंद है. फिर चाहे वो स्ट्रीट फूड हो या फिर रेस्टोरेंट में जाकर खाने का मजा लेना हो. ज्यादातर लोग शायद पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के फूड को टेस्टी मानते होंगे. लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ चांदनी चौक नहीं बल्कि NCR में आने वाले गुड़गांव भी टेस्टी फूड और एक्सपीरिएंस के मामले में कम नहीं है. आज आपको गुड़गाव के फेमस फ्लाइट ऑफ ड्रीम्स की सैर करवाते हैं, जहां आपको हवाई जहाज जैसा डाइनिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. ये जगह आपको खाने के खूबसूरत सफर पर लेकर जाएगी. आईए जानते हैं इस खास जगह के बारे में…