Gwalior: कार में मिली GST डिप्टी कमिश्नर की लाश, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

Gwalior: कार में मिली GST डिप्टी कमिश्नर की लाश, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एसपी ऑफिस के सामने डिप्टी कमिश्नर अपनी कार में अचेत अवस्था में पड़े मिले. पुलिसकर्मी ने उनको कार से बाहर निकालकर CPR देने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शहर की सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस के सामने कार में स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालत में डेड बॉडी मिली. मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने जब डिप्टी कमिश्नर की बॉडी को दिखा तो CPR देने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर होता न देख आनन-फानन में उनको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

बुधवार शाम ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस के ठीक सामने स्टेट टैक्स GST डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की डेड बॉडी मिली. काफी देर तक जब उनकी कार वहां खड़ी रही तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने कार को चेक किया. जब कोई हलचल कार के अंदर से नहीं दिखी तो कार का गेट खोला गया. अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. रोहित गिरवाल सीट पर अचेत अवस्था में पड़े थे.

पुलिसकर्मी ने दिया CPR, पर नहीं बची जान

मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत डिप्टी कमिश्नर को CPR देने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. सूचना मिलते ही स्टेट GST विभाग के अधिकारी और परिजन भी मौके पर पहुंचे और डॉयल-100 की मदद से रोहित गिरवाल को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.

मामले की जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस

हैरानी की बात यह भी है कि डिपार्टमेंट के लोगों ने रोहित गिरवाल के चेहरे को देख हैरानी जताई और पुलिस को बताया कि उनका चेहरा काला पड़ चुका था. ऐसे में GST कमिश्नर की हत्या हुई है या फिर अन्य किसी कारण से उनकी मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

(रिपोर्ट- धर्मेंद्र शर्मा/ग्वालियर)