UP: ‘कट्टा दिखाकर डराते हैं, सॉरी… शोहदों से परेशान छात्रा फंदे से लटक गई

UP: ‘कट्टा दिखाकर डराते हैं, सॉरी… शोहदों से परेशान छात्रा फंदे से लटक गई

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मृतका ने अपने ही घर में दुपट्टे का फंदा बना कर सुसाइड की है. छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने लिखा है कि कुछ बदमाश लोग उसे कट्टा दिखाकर छेड़खानी किया करते है जिससे परेशान होकर वह ऐसा कदम उठा रही है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में BSC की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्रा के पास मिले सुसाइड नोट में उसने मौत के जिम्मेदारों के नाम लिखते हुए उनकी हरकतों का जिक्र किया. सबसे आखिरी में छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, “सॉरी…मरना बेकार मत जाने देना”. मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का है. ASP पश्चिमी मार्तंड सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद पारिवारीजनों में सदमे में हैं.

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में BSC (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा थी. सोमवार को उसे कॉलेज जाना था. सुबह वह पिता को चाय देने के लिए दूसरे मकान की तरफ जा रही थी. उसी बीच वहां रास्ते में खड़े शोहदों ने रोज की तरह फिर उससे छेड़छाड़ की. छात्रा चाय देने के बाद कमरे के अ़दर गई और वहीं दुपट्टे से फांसी लगा ली. इसका पता होते ही घर में हड़कंप मच गया.

छात्रा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि उसकी मौत के जिम्मेदार रामदेव, उसके लड़के अभिषेक, शिवम, नीलेश और उसकी पत्नी रीता है. छात्रा ने आगे सुसाइड नोट में अपनी मजबूरी लिखी और बताया कि छेड़छाड़ करने वाले उसे कट्टा दिखाते हैं. वह हार गई है. इस वजह से जान दे रही हैं. उसने सबसे आखिर में लिखा कि, “सॉरी… उसका मरना बेकार मत जाने देना”.

कट्टा दिखाते हुए फायरिंग तक की

छात्रा के पिता ने बताया कि रामदेव, अभिषेक, शिवम, नीलेश और रामदेवी निवासी भैनामऊ उसकी बेटी से रोज छेड़छाड़ किया करते थे. इतना ही नहीं उसके आगे कपड़े तक उतार देते थे. उसने कई बार पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे शोहदों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि कट्टा दिखाते हुए सामने फायरिंग तक करने लगे. छात्रा के पिता ने बताया कि उनके एक बेटा चार बेटियां है. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. छात्रा की भी शादी की बातचीत चल रही थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. सुसाइड नोट को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. साथ ही पूरी गहराई से मामले की जांच की जा रही है.