हर्षा रिछारिया, IITian अभय सिंह के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुई मोनालिसा, छोड़ा महाकुंभ
महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया. हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अलग-अलग संप्रदाय और अखाड़ों के संत पहुंच रहे हैं. इस बीच कई संत और साधु सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. महाकुंभ में पिछले कई दिनों से हर्षा रिछारिया और आईआईटी वाले बाबा को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं अब मोनालिसा को लेकर महाकुंभ में चर्चा शुरू हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, मोनालिसा कोई साध्वी नहीं है.
प्रयागराज में संतों और भक्तों की सेवा करने और पूजा की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राज्य के कई जिलों और अन्य प्रदेशों से लोग पहुंचे हैं. महाकुंभ करोड़ों की भीड़ में लोग सेवा के साथ ही आमदनी भी कर रहे हैं. एमपी से एक परिवार माला बेचने के लिए प्रयागराज पहुंचा हुआ है. हालांकि इस परिवार की एक लड़की जिसका नाम मोनालिसा है. वो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है. महाकुंभ में हर कोई उनके साथ फोटो खिंचाना चाहता है. जिससे वो काफी परेशान हैं और माला बेचने में उन्हें परेशानी हो रही है.
मोनालिसा के पिता ने वापस भेजा घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं. इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया. हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे. इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है. मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं.
उनकी बहन विद्या ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे. वह माला नहीं बेच पाती थी. इससे परेशान होकर उनके पिता ने उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया है.
महाकुंभ में बेच रही थीं माला
इससे पहले महाकुंभ में हर्षा रिछारिया और आईआईटी वाले बाबा को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया पर भी दोनों छाए हुए थे. लेकिन अब मोनालिसा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया. मोनालिसा की दो बहनें अभी भी महाकुंभ नगर में माला बेच रही हैं.