महाराष्ट्र: पालकमंत्रियों के नामों का ऐलान, धनंजय मुंडे को बड़ा झटका, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र के सभी जिलों के पालकमंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस खुद गढ़चिरौली के पालकमंत्री होंगे. अजित पवार को बीड और पुणे का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, एनसीपी के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे को बड़ा झटका लगा है. उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया है.
महाराष्ट्र का देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से शनिवार को राज्य के सभी जिलों के पालकमंत्री के पदों की घोषणा कर दी गई है. एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब दो जिलों के पालकमंत्री होंगे. उन्हें बीड और पुणे का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, इस एनसीपी के परली से विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे को बड़ा झटका लगा है. उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया है. पिछली बार वह बीड के संरक्षक मंत्री थे.
वहीं, रायगढ़ जिले के पालक मंत्री का पद एक बार फिर एनसीपी के खाते में गया है. अदिति तटकरे को रायगढ़ जिले के पालक मंत्री पद की जिम्मेदारी दिया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस खुद गढ़चिरौली के पालकमंत्री होंगे. वहीं, शिवसेना चीफ और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई शहर और ठाणे का पालक मंत्री का पद दिया गया है. बीजेपी विधायक और मंत्री पंकजा मुंडे को जालना का जिम्मा सौंपा गया है.
नितेश राणे सिंधुदुर्ग, शिरसाट को मिला संभाजीनगर
गुलाबराव पाटील जलगांव के पालक मंत्री होंगे. धुले के संरक्षक मंत्री का पद जयकुमार रावल को सौंपा गया है. हसन मुश्रीफ को वाशिम की जिम्मेदारी दी गई है. संजय राठौड़ यवतमाल के पालक मंत्री होंगे. उदय सामंत रत्नागिरी के पालकमंत्री होंगे. चंद्रशेखर बावनकुले को अमरावती और नागपुर के पालक मंत्री का कार्यभार दिया गया है. वहीं, संभाजीनगर के पालकमंत्री का जिम्मा संजय शिरसाट को मिला है.
पालघर के पालकमंत्री गणेश नाईक, सांगली के चंद्रकांत पाटील, नासिक के गिरीश महाजन, हिंगोली के नरहरी झिरवाळ, धाराशिव के प्रताप सरनाईक, अकोल्या के आकाश फुंडकर, गोंदिया के बाबासाहेब पाटील, जलगांव के गुलाबराव पाटील, सिंधुदुर्ग के नितेश राणे, रत्नागिरी के उदय सामंत, साताऱ्या के शंभूराज देसाई, नांदेड़ जिले के अतुल सावे और गडचिरोली के सह-पालकमंत्री आशीष जायसवाल को बनाया गया है.
सरपंच हत्याकांड को लेकर मुंडे हटा नाम!
महाराष्ट्र के बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला इस समय राज्य में गरमाया हुआ है. इस मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की जा रही है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को दुविधा में फंसा दिया है. ऐसी स्थिति में क्या धनंजय मुंडे को पालक मंत्री का पद मिलेगा? इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. राज्यपाल की ओर से जारी पालक मंत्रियों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर ने घटना के बाद क्यों खरीदा हेडफोन? सामने आई वजह