Haryana Exit Poll Result 2024 Live Updates: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार, चार एग्जिट पोल में बंपर बहुमत

Haryana Exit Poll Result 2024 Live Updates: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार, चार एग्जिट पोल में बंपर बहुमत

Haryana Assembly Election Exit Poll Results 2024 Live Updates in Hindi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. राज्य की सभी 90 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी जो कि शाम 6 बजे तक चली. नीचे पढ़ें Poll of Polls से जुड़े अपडेट्स...

LIVE NEWS & UPDATES

  • 05 Oct 2024 08:02 PM (IST)

    हरियाणा चुनाव को लेकर 4 बड़े एग्जिट पोल

    भास्कर रिपोर्टर्स पोल

    बीजेपी- 15-29 कांग्रेस- 44-54 जेजेपी- 0-1 आईएनएलडी- 1-5 आप- 0-1 अन्य- 4-9

    ध्रुव रिसर्च

    बीजेपी- 22-32 कांग्रेस- 50-64 जेजेपी- 0-0 आईएनएलडी- 0-0 अन्य- 2-8

    पी मार्क

    बीजेपी- 27-35 कांग्रेस- 51-61 जेजेपी- 0-0 आईएनएलडी- 3-6 अन्य- 0-0

    पीपुल्स प्लस

    बीजेपी- 20-32 कांग्रेस- 49-61 जेजेपी- 0-1 आईएनएलडी- 2-3 अन्य- 3-5

  • 05 Oct 2024 07:54 PM (IST)

    सीएम फेस पर फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के अनुमान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम का फैसला हाई कमान करेगा. सभी विधायकों की राय जानी जाएगी फिर हाई कमान फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा हों या जो भी हों सबका अपना अधिकार है. ये लोकतंत्र हैं, जितने ज्यादा उम्मीदवार, कांग्रेस पार्टी उतनी ही मजबूत साबित होगी. शैलजा जी सीनियर लीडर हैं, उनका अधिकार है.

  • 05 Oct 2024 07:25 PM (IST)

    पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को बंपर जीत

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पोल ऑफ पोल्स की बात करें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. सभी एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 22-24 सीट, कांग्रेस को 53-55 सीट जबकि जेजेपी को 1 और आईएनएलडी को 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं.

  • 05 Oct 2024 07:03 PM (IST)

    ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल के अनुमान भी आए सामने

    ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, जेजेपी, आईएनएलडी और आप को 0-0-0 जबकि अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.

  • 05 Oct 2024 06:58 PM (IST)

    पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को जीत

    पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल के अनुमान में हरियाणा में बीजेपी को 20-32 सीट, कांग्रेस को 46-61 सीट, जेजेपी को 0-1, इनेलो को 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीट मिलने का अनुमान है.

  • 05 Oct 2024 06:53 PM (IST)

    मैट्राइज एग्जिट पोल में कांग्रेस की बंपर जीत

    मैट्राइज (MATRIZE) एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 55-62, बीजेपी को 28-24 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • 05 Oct 2024 06:45 PM (IST)

    भास्कर रिपोर्टर्स एग्जिट पोल आया सामने

    भास्कर रिपोर्टर्स पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ सकती है. सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को 19-12 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. आईएनएलडी और बीएसपी को 1-5 सीट और जेजेपी और एएसपी को 0-1 सीट मिल सकती हैं. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं.

  • 05 Oct 2024 06:34 PM (IST)

    थोड़ी देर में सामने आएंगे एग्जिट पोल के अनुमान

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब आखिरी दौर में है. कई सीटों पर मतदान खत्म भी हो चुका है. शाम 5 बजे तक राज्य में 61 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आने लगेंगे.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले पड़े हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ ही राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोट पड़े हैं. हालांकि, वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी के बीच है. बीजेपी और कांग्रेस 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

इस बार के चुनाव में बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी हुई है. दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस पार्टी अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सियासी दांव खेलते हुई नजर आई है. चुनाव में सीएम नायब सैनी के साथ-साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, विनेश फोगाट, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. वोटिंग के फाइनल नतीजे तो 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए है. नीचे पढ़ें एग्जिट पोल में किस पार्टी को बहुमत और किस पार्टी को नुकसान झेलनी पड़ सकती है. नीचे पढ़ें हरियाणा एग्जिट पोल से जुड़े बड़े अपडेट्स…

Published On - Oct 05,2024 6:32 PM