सोनीपत में बोर्ड एग्जाम में की नकल तो होगी जेल, 200 मीटर के दायरे में बाहरी शख्स पर बैन

सोनीपत में बोर्ड एग्जाम में की नकल तो होगी जेल, 200 मीटर के दायरे में बाहरी शख्स पर बैन

सोनीपत में दसवीं कक्षा के गणित पेपर के दौरान नकल करने के मामले पर जिला उपायुक्त मनोज कुमार का कहना है कि नकल करने और करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी बाहरी शख्स मौजूद नहीं रहेगा.

हरियाणा के सोनीपत में दसवीं कक्षा के गणित पेपर के दौरान नकल का ऐसा नजारा देखने को मिला कि सब हैरान रह गए. यहां परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को नकल कराने के लिए कुछ युवक दीवार फांदकर नकल कराने पहुंचे. इस दौरान युवक पर्चियां अंदर पहुंचाते नजर आए. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जिले से आई तस्वीरों ने शिक्षा विभाग की नकल रोकने की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. वहीं अब खबर सामने आने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन की नींद खुल गई. इस मामले पर जिला उपायुक्त मनोज कुमार का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं. नकल करने और करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

‘200 मीटर के दायरे में बाहरी शख्स नहीं रहेगा मौजूद’

उनका कहना है कि सोनीपत में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई के परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी बाहरी शख्स मौजूद नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा करवाना जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर से दायरे में धारा-163 भी लागू की गई है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन नकल करवाने वालों पर सख्ती से निपटेगा और पकड़े जाने के बाद परीक्षा होने तक शख्स जेल में ही रहेगा.