IED ब्लास्ट से फिर दहला छत्तीसगढ़! सेना के दो जवानों समेत 6 साल की मासूम घायल

IED ब्लास्ट से फिर दहला छत्तीसगढ़! सेना के दो जवानों समेत 6 साल की मासूम घायल

बीजापुर जिले के थाना कुटरू और डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर की ओर रविवार को निकली थी. इस दौरान शाम करीब 5 बजे माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर की ओर निकली थी. इस ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान और एक मासूम आदिवासी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले में एक बार फिर माओवादियों ने उत्पाद मचाया लेकिन माओवादियों का यह पैंतरा अब सुरक्षाबलों के आगे टिक नहीं पा रहा. आईईडी ब्लास्ट की दो अलग अलग घटनाओं में सुरक्षाबल के दो जवान और एक मासूम आदिवासी बच्ची घायल हो गई.

बीजापुर जिले के थाना कुटरू और डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर (थाना जांगला) की ओर रविवार को निकली थी. इस दौरान शाम करीब 5 बजे माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. घायल जवान गजेंद्र साह और रामसू मज्जी को बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. घायल दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं सुकमा जिले के थाना चिंतलनार के ग्राम तिम्मापुरम में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से एक मासूम आदिवासी बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई.

माओवादियों ने प्लांट किया था IED

बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम भी किया. बीजापुर के गंगालूर बद्देपारा मार्ग पर आईईडी प्लांट करते हुए तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया. थाना गंगालूर एवं डीआरजी जवानों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुक्कु अवलम, बदरू अवलम, उरसा मंगू ऊर्फ मंगरा को आईईडी प्लांट करते हुए पकड़ा. तीनों ही आरोपी जनमिलिशिया के सदस्य बताए जा रहे हैं. बीजापुर में ही सेना को ये साल की दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो महिला माओवादी समेत कुल पांच वर्दीधारी माओवादियों को ढेर कर दिया.

मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर

बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन चलाया था. बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ होती रही, जो शाम 4 बजे तक चली. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान जवानों ने 5 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए जिनके पास से हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान करने का काम सेना के जवानों द्वारा किया जा रहा है.

(इनपुट-सुमित सेंगर/बस्तर)