UP: पहले पति ने भेजा तलाकनामा, नहीं मानी पत्नी तो सामने जाकर दिया ट्रिपल तलाक
यूपी के गाजीपुर में एक पति के द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पत्नी ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
यूपी के गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में पति ने दो बार डाक के जरिए अपनी पत्नी को तलाकनामा भेज दिया. पत्नी ने जब तलाक को स्वीकार नहीं किया तो पति ससुराल जा पहुंचा. ससुराल पहुंचकर शख्स ने पहले पत्नी के साथ गाली-गलौज की इसके बाद तीन बार तलाक कहकर वहां से भाग गया. जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली महिला की शादी पड़ोस के ही रहने वाले तौफीक के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ सालों तक पति-पत्नी का संबंध ठीक चला लेकिन कुछ दिनों के बाद पति और पत्नी में अनबन होने लगी. स्थिति यह हो गई की पत्नी अपने मायके आकर रहने लगी. इस दौरान पति के द्वारा नवंबर 2024 में पंजीकृत डाक के माध्यम से तलाक के कागजात भिजवाए गए. महिला के भाई ने कागजात रिसीव किए गए.
पति ने कागजात में महिला पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. महिला ने बताया कि वह सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. पत्नी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में इस मामले की शिकायत की है. उसका पति इसके बाद भी नहीं माना और तलाक के कागजात एक बार फिर से 28 दिसंबर 2024 को भेज दिए. उस नोटिस को परिवार के लोग रिसीव नहीं कर पाए. उस वक्त यह लोग घर पर नहीं थे.
नोटिस वापस जाने के बाद अगले ही दिन महिला का शौहर तौफीक एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर जा पहुंचा. जिस वक्त उसकी पत्नी और पत्नी की छोटी बहन घर में मौजूद थीं. जिसके बाद पति तौफीक ने गाली-गलौज की और जब पत्नी ने विरोध किया तो इस दौरान उसने तीन बार तलाक कहा और वहां से चला गया.
इस घटना के बाद से पत्नी काफी आहत है. पत्नी ने तलाक को स्वीकार नहीं किया है. महिला ने सदर कोतवाली में अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दायर करने की मांग की है. जिस पर पुलिस ने 10 जनवरी को धारा 352 के साथ ही मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों के सुरक्षा की धारा 3 और धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में आगे कर्रवाई की जा रही है.