आईआईटी बाबा के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

आईआईटी बाबा के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा मुसीबत में फंस गए हैं. उनके पास से मादक पदार्थ (गांजा) मिला है. उनके खिलाफ राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने FIR दर्ज की है. हालांकि इसकी मात्रा कम होने के चलते बाबा को गिरफ़्तार नहीं किया है.

प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा मुसीबत में फंस गए हैं. उनके पास से मादक पदार्थ (गांजा) मिला है. उनके खिलाफ राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने FIR दर्ज की है. हालांकि इसकी मात्रा कम होने के चलते बाबा को गिरफ़्तार नहीं किया है. डीसीपी साउथ जयपुर ने बताया कि पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण को पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एक होटल पार्क में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है.

इस पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो होटल में अभय सिंह मिले. उन्होंने गांजे की एक पुड़िया निकालकर बताया कि मैने गांजे का नशा किया था. नशे में मैंने कोई सुचना दी हो तो इसकी मुझे जानकारी नहीं है. इस पर पुलिस ने वो पड़िया जब्त की. इसका वजन 1.50 ग्राम था. कम मात्रा में गांजा होने की वजह से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है…