होली पर होगी झमाझम बारिश! 20 राज्यों में अलर्ट, जानें मौसम का अपडेट

हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत 20 राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 14 से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गुजरात से लेकर पश्चिम और मध्य भारत में समय से पहले ही लू की चेतावनी भी जारी की है.
देश भर के राज्यों में मौसम के अलग अलग मिजाज हैं. कहीं गर्मी है तो कहीं बर्फबारी हो रही है. वहीं कहीं बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देश के 20 राज्यों में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान के 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 16 मार्च तक बादल और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं राज्य के 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में दो दिन से बारिश हो रही हैं. केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के समुद्र तटों के आसपास हवाएं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
बारिश की संभावना
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 14 से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पंजाब में भी 16 मार्च तक बारिश की संभावना है, लेकिन बाद में तापमान में गिरावट आएगी. हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शिमला, कांगड़ा और चंबा जैसे जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
लू को लेकर जारी की गई है चेतावन
मौसम विभाग ने गुजरात से लेकर पश्चिम और मध्य भारत में समय से पहले ही लू की चेतावनी भी जारी की है. मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है. राज्य के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तापमान 37 डिग्री को पार कर गया है. खजुराहो में तापमान 39.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.1 डिग्री और रतलाम-मंडला में भी 39 डिग्री तक पहुंच चुका है. उज्जैन में दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में होली के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना है.