चारधाम यात्रा पर जा रहें तो ध्यान दें! पास में रखना होगा ये कार्ड, नहीं तो एंट्री हो जाएगी बैन

चारधाम यात्रा पर जा रहें तो ध्यान दें! पास में रखना होगा ये कार्ड, नहीं तो एंट्री हो जाएगी बैन

परिवहन विभाग के समस्त कार्यालयों में चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए दो अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. कैंपिंग व ट्रेकिंग आदि के लिए आने वाले पर्यटकों के वाहनों का 15 दिन का ग्रीन-कार्ड बनेगा.

चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केवल श्रद्धालुओं के व्यावसायिक वाहनों के लिए ही ग्रीन-कार्ड बनवाने की अनिवार्यता थी. हालांकि अब गढ़वाल मंडल में आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी ग्रीन-कार्ड बनवाना होगा. ट्रैकिंग, कैंपिंग या अन्य साहसिक पर्यटन के लिए काणाताल, केदारकांठा, चोपता, पंवालीकांठा, देवरिया ताल, हर्षिल, सतोपंथ व फूलों की घाटी जैसे पर्यटकस्थल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी परिवहन विभाग से ग्रीन-कार्ड लेना होगा.

कैंपिंग व ट्रेकिंग आदि के लिए आने वाले पर्यटकों के वाहनों का 15 दिन का ग्रीन-कार्ड बनेगा. पिछले वर्ष हुई दुर्घटना से सबक लेकर परिवहन विभाग इस बार नई व्यवस्था करने जा रहा है. पिछले वर्ष 15 जून को चारधाम यात्रा के दौरान दिल्ली से ट्रेकिंग के लिए जा रहे पर्यटकों का टैंपो ट्रैवलर ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी.

निर्धारित किराए पर होगी यात्रा

इस हादसे की जांच में सामने आया था कि चालक लगातार वाहन चला रहा था. चारधाम यात्रा में ट्रांसपोर्ट यात्री किराये में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि की मांग कर रहे थे, जिसे परिवहन विभाग ने नकार दिया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के वाहनों की किराया वृद्धि की ट्रांसपोर्टरों की मांग खारिज कर दी है और वर्ष-2022 में निर्धारित किए गए किराये पर ही यात्रा कराने के आदेश दिए हैं.

कब से कार्ड बनना होंगे शुरू

परिवहन विभाग के समस्त कार्यालयों में चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए दो अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. सभी परीक्षणों पर खरा उतरने के बाद व्यावसायिक वाहन स्वामी को greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर ग्रीन कार्ड प्रदान कर दिया जाता है. इस कार्ड के बाद प्रत्येक ट्रिप के लिए वाहन स्वामी को ट्रिप कार्ड लेना होता है. ट्रिप कार्ड में यात्रियों के नाम-पते, मोबाइल नंबर, चालक का नाम-पता व यात्रा की तिथि आदि की पूरी जानकारी होती है.