महाराष्ट्र पहुंच गया मानसून, दिल्ली-UP में कब होगी एंट्री… यहां जानिए तारीख और आज के मौसम का हाल

महाराष्ट्र पहुंच गया मानसून, दिल्ली-UP में कब होगी एंट्री… यहां जानिए तारीख और आज के मौसम का हाल

मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है. 8 से 9 जून तक मुंबई में भी मानसून दस्तक दे देगा. इसी बीच दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के लोग भी अपने यहां मानसून की एंट्री को लेकर जानने को उत्सुक हैं. इस पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है.

बीते दिनों देशभर के कई राज्य भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में रहे. कई लोगों को हीटवेव में अपनी जान तक गंवानी पड़ी. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में हीटवेव से बुरा हाल रहा. पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि कुछ राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश से मौसम की गरमाहट थोड़ा कम हुई, लेकिन पारा 43 से 44 डिग्री तक अभी भी बना हुआ है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस बेहाल कर देने वाली गर्मी से राहत मिल सके.

इसी बीच, केरल में एंट्री लेने वाला मानसून अन्य राज्यों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बीते गुरुवार को मौसम विभाग ने मानसून की एंट्री को लेकर खुशखबरी दी. मौसम विभाग ने कहा कि छन जून को मानसून महाराष्ट्र पहुंच गया है. जल्द ही मुंबई में दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग ने कहा कि 9 से 10 जून के बीच मानसून के मुंबई पहुंचने की संभावना है. वहीं दिल्ली-यूपी में अभी भी मौसम गर्म बना हुआ है. ऐसे में यहां के लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर उनके राज्य में मानसून कब आएगा.

दिल्ली में कब दस्तक दे रहा मानसून?

यूपी-दिल्ली में मानसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 27 जून तक मानसून दस्तक दे रहा है. उससे पहले प्री-मानसून की हल्की-फुल्की बारिश होगी, जिससे दिल्ली वासियों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. यूपी के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की आंधी-बारिश हो रही है, लेकिन भर्मी से राहत नहीं मिल रही है.

यूपी में कब होगी मानसून की एंट्री?

मौसम विभाग ने कहा कि यूपी में सात जून को कुछ इलाकों में हल्की-फल्की बारिश होगी, आंधी-तूफान तक आने की संभावना बनी हुई है. वहीं यूपी में मानसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि 18 से 20 जून के बीच वाराणसी या फिर से गोरखपुर से यूपी में मानसून की एंट्री होगी. 24 से 25 जून के आसपास राजधानी लखनऊ में मानसून आ सकता है, जिसके बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है.

अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार

वहीं बीते गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने की तरफ से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया कि, “देश के कई राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश हो सकती है. वहीं सात जून को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूल भरी आंधी आ सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम वाले इलाके में एक चक्रवाती सिस्टम बना है, जो पश्चिम बंगाल तक फैले एक टर्फ से जुड़ा है. इसका असर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक देखने को मिलेगा. अगले दो-तीन दिन तक यहां हल्की बारिश हो सकती है.