‘हारा या हराया गया’, यूपी के बाद बिहार में भी NDA में खटपट, अपनी हार पर कुशवाहा ने उठाए सवाल
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी हार पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि हारा हूं या हराया गया हूं ये सबको पता है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया, ये भी सभी को मालूम है. कुशवाहा बिहार के काराकाट लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार थे. मगर उन्हें यहां करारी हार झेलनी पड़ी. वह तीसरे स्थान पर रहे.
उत्तर प्रदेश के बाद बिहार एनडीए में भी तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी हार पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि हारा हूं या हराया गया हूं ये सबको पता है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया, ये भी सभी को मालूम है. कुशवाहा बिहार के काराकाट लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार थे. मगर उन्हें यहां करारी हार झेलनी पड़ी.
वह तीसरे स्थान पर रहे. काराकाट लोकसभा सीट से सीपीआईएम के राजा राम सिंह ने बाजी मारी है. उन्होंने निर्दलीय पवन सिंह को 105858 लाख वोट से हराया. राजा राम सिंह को 380581 लाख वोट मिले. वहीं, पवन सिंह 274723 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. कुशवाहा को 253876 लाख वोट हासिल हुए. पवन सिंह और कुशवाहा के बीच वोट का अंतर 20,847 रहा.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.