IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, जानिए महाविजय की 5 बड़ी बातें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, जानिए महाविजय की 5 बड़ी बातें

जेमिमा रॉड्रिग्ज और ऋचा घोष की बेहतरीन पारियों और साझेदारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में 7 विकेट से हरा दिया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने शानदार शुरुआत की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. रोमांचक जीत में जेमिमा रॉड्रिग्ज और ऋचा घोष की पारियों ने बड़ी भूमिका निभाई. इस जीत और इन पारियों की कुछ खास बातें आपको बताते हैं. (AFP)

इस तरह भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं बार जीत दर्ज की है. किसी भी एक टीम के खिलाफ भारत की ये सबसे ज्यादा जीत हैं. (AFP)

जेमिमा रॉड्रिग्स ने 53 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप में वह पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले पूनम राउत (2010) और मिताली राज (2018) ने ये कमाल किया था. (AFP)

इतना ही नहीं, जेमिमा का टी20 वर्ल्ड कप में ये दूसरा अर्धशतक है. भारत के लिए उनसे ज्यादा वर्ल्ड कप फिफ्टी, मिताली राज (5) और हरमनप्रीत कौर (3) के नाम हैं, जबकि पूनम राउत की भी 2 हैं. (AFP)

वहीं ऋचा घोष ने भी 20 गेंदों में तेजी से 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय विकेटकीपर का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. रिकॉर्ड सुलक्षणा नायक के नाम है, जिन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 59 रन बनाए थे. (AFP)