Jharkhand Board 10th Result 2024 रिजल्ट घोषित, 90.37% हुए पास
Jharkhand Board 10th Result 2024 Live Update: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 6 से 26 फरवरी तक किया गया था. नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं
LIVE NEWS & UPDATES
-
कितने स्टूडेंट आए फर्स्ट?
झारखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट इस बार 90.39 फीसदी रहा है. इसमें फर्स्ट डिविजन से 54.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं सेकंड डिविजन से 40.65 प्रतिशत स्टूडेंट्स और थर्ड डिविजन से 5.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट 91 पास प्रतिशत और लड़कों का 89.70 पास प्रतिशत रहा.
-
JAC बोर्ड के टॉप 10 टॉपर्स
झारखंड 10वीं कक्षा बोर्ड में ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है. उनके अलावा आपको टॉप 10 टॉपर्स के नाम बतातें हैं.
- दूसरा स्थान– सना संजरी
- तीसरा स्थान– करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या
- चौथा स्थान– सुमित कुमार महतो, प्रतिभा महतो, सुप्रिया कुमारी
- पांचवा स्थान– संभवी सुहाना, सक्षम वर्मा, फिजा फातिमा, सुकृति कुमारी, तनु राजमुक्ति
-
6 स्टूडेंट्स ने पाई 9वीं रैंक
10वीं के बोर्ड रिजल्ट में 6 स्टूडेंट ने 9वीं रैंक हासिल की है. कमाल की बात ये है कि इन 6 स्टूडेंट में भी सभी लड़कियां शामिल हैं. उन 6 स्टूडेंट में आस्था कुमारी, नेहा कुमारी सिन्हा, कोमल शाह, शांति कुमारी, निखिल कुमारी ठाकुर, अनन्या कुमारी का नाम हैं. सभी ने 486 अंक प्राप्त किए हैं.
-
सबसे अधिक रहा इस जिले का रिजल्ट
झारखंड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है. इसमें सबसे अधिक रिजल्ट ई. सिंहभूम जिले का 94.75 प्रतिशत रहा.हजारीबाग जिले का रिजल्ट 93.835 प्रतिशत, गिरिडीह का 93.448 प्रतिशत, लातेहार का 93.230 प्रतिशत, कोडरमा का 92.429 प्रतिशत रहा. वहीं देवघर जिले का रिजल्ट सबसे कम 84.531 फीसलदी दर्ज किया गया है.
-
फर्स्ट, सेकंड और थर्ड टॉपर
इस बार झारखंड बोर्ड रिजल्ट में बेटियों ने झंडे गाड़ दिए हैं. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड तीनों टॉपर लड़कियां ही बनी हैं. इनमें ज्योत्सना ज्योति ने 99.2% नंबरों के साथ टाॅप किया है. 98.96 प्रतिशत के साथ सना संजोरी सेकंड टॉपर रहीं. वहीं करिश्मा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
-
ज्योत्सना ज्योति ने किया टाॅप
झारखंड बोर्ड 10वीं में कुल 90.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स में से ज्योत्सना ज्योति ने झारखंड मैट्रिक परीक्षा में टाॅप किया है. उन्होंने 99.2% नंबरों के साथ टाॅप किया है.
-
इतने लड़के-लड़कियां हुए पास
झारखंज के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का ये इंतजार खत्म हो गया है. इस साल लड़कियों ने बाजी मार ली है. जहां 1,77,849 लड़कों ने मैट्रिक पास किया है. वहीं 2,00,549 लड़िकयां 10वीं में पास हुई हैं. इस बार का टोटल रिजल्ट 90.37 फीसदी रहा है.
-
20 दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट
JAC बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार मेहतो ने बताया कि आम चुनाव को देखते हुए इस बार रिजल्ट समय से 20 दिन पहले ही जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट jacresults.com पर देख सकते हैं.
-
पिछले 4 साल का सबसे खराब रिजल्ट
झारखंड का 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. इस साल झारखंड का 10वीं का बोर्ड रिजल्ट पिछले 4 सालों यानी 2021 से सबसे ज्यादा खराब रहा है. अब 12वीं का रिजल्ट देखना बाकी है कि 12वीं का बोर्ड रिजल्ट इस बार कैसा रहेगा.
-
इतने फीसदी स्टूडेंट हुए पास
19 अप्रैल को झारखंड के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 90.37 प्रतिशत ओवर ऑल रिजल्ट रहा है यानी 90.37 फीसदी बच्चे इस साल पास हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 4 सालों में ये सबसे खराब रिजल्ट रहा है.
-
लड़कियों ने मारी बाजी
झारखंड के 4 लाख 21 हजार से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड का 10वीं का रिलज्ट घोषित हो गया है. इस बार परिणाम के मामले में लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 91 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 89.70 रहा है.
-
रिजल्ट घोषित
झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए एक नहीं तीन साइट्स हैं
-
साइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. सबसे पहले बोर्ड की साइट jacresults.com पर जाएं. होम पर पेज 10वीं रिजल्ट लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर दर्ज कराएं और सबमिट कर दें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. चेक कर लें.
-
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, थोड़ी में जारी होगा रिजल्ट
JAC कार्यलय में एमपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. कुछ ही मिनट में 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. हाथों में एडमिट कार्ड लेकर तैयार रहें.
-
कुछ ही मिनट में होने वाला है घोषित
झारखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आने में अब बस कुछ मिनट ही बाकी है. 11:30 नजीते पेश किए जाएंगे. बोर्ड सचिव रवि कुमार और अध्यक्ष अनिल कुमार मेहतो 10वीं के बोर्ड परिणाम जारी करेंगे. अब स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है.
-
रोल नंबर लेकर हो जाइए तैयार
झारखंड के 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आने वाला है. रिजल्ट देखने के लिए सबसे जरूरी चीज तैयार कर लें. ऑनलाइन रिजल्ट के लिए रोल नंबर सबसे अहम है. इसके बिना आप अपना स्कोर बोर्ड चेक नहीं कर पाएंगे. इसलिए रोल नंबर लेकर तैयार हो जाइए.
-
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट होने वाला है घोषित
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज, 19 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे घोषित किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. बिना परीक्षा प्रवेश पत्र के कोई भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नहीं चेक कर सकता हैं. एडमिट कार्ड में रोल नंबर आदि कई चीजें दर्ज होती हैं.
-
ऐसे कराएं कॉपी री-चेक
रिजल्ट आने के बाद अगर आपको अपने मार्क्स में कोई गलती लगती है या फिर आपको लगता है कि आपके नंबर और अच्छे आ सकते थे, तो आप अपनी कॉपी री-चेक करा सकते हैं. झारखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के बाद कॉपी री-चेक कराने का पूरा विवरण देगा.
-
केवल 10वीं कक्षा ही रिजल्ट आएगा
झारखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 21 फरवरी तक हुई थीं. लेकिन दोनों का रिजल्ट अलग-अलग दिन आएगा. 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज 19 अप्रैल को आ जाएगा. 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख अभी नहीं आई है.
-
4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को इंतजार
झारखंड बोर्ड में 10वीं कक्षा के 4 लाख 21 हजार से भी अधिक स्टूडेंट्स ने एक्जाम दिया था. अब सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
-
कुछ ही घंटे में रिजल्ट होगा घोषित
झारखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित होने जा रहा है. इसके लिए अब कुछ ही घंटे बाकी है. 11:30 बजे नतीजे सामने आ जाएंगे और 4 लाख से अधिक बच्चों का परीक्षाफल उनके हाथों में होगा. 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच परीक्षाएं हुई थीं.
-
इतने मार्क्स पर मिलेगा A ग्रेड
झारखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित होगा. लाखों स्टूडेंट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. अगर स्टूडेंट्स को 80 से अधिक नंबर प्राप्त होते हैं, तो A+ ग्रेड मिलेगा. ऐसे ही 60 से 80 के बीच A ग्रेड, 45 से 60 के बीच B ग्रेड, 33 से 45 के बीच C ग्रेड और 33 से कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट को D ग्रेड मिलेगा.
-
पिछली बार इतने स्टूडेंट ने दी थी परीक्षा
झारखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में 10वीं कक्षा में 4,27,294 बच्चों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में कुल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें 66.23 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन, 31.05 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिविडन और 2.37 प्रतिशत स्टूडेंट ने थर्ड डिविडन हासिल की थी.
-
आज मिल जाएगी मार्कशीट?
झारखंड बोर्ड आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परीणाम घोषित करेगा. आपको ऑनलाइन रिजल्ट मिल जाएगा. लेकिन मार्कशीट की हार्डकॉपी आपको स्कूल से ही मिलेगी. ऑनलाइन आप अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.
-
फेल होने पर क्या करें?
झरखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज 19 अप्रैल को आ जाएगा. अगर आप किसी विषय में 1 या 2 नंबर से फेल हो जाते हैं, तो ऐसे में आपके पास दूसरा मौका भी होता है. ऐसी स्थिति में आप कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
-
मोबाइल SMS से भी देख पाएंगे रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आप मोबाइल से भी देख सकेंगे. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- यहां झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करें.
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
-
रिजल्ट चेक करने के लिए ये डॉक्यूमेंट रेडी कर लें
झारखंड 10वीं का बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने अति-आवश्यक हैं. अपको झारखंड बोर्ड रोल नंबर के साथ-साथ जन्म तिथि भी पता होनी चाहिए. दोनों जानकारी आपको परीक्षा से पहले मिले एडमिट कार्ड मिल जाएंगी. इसलिए आप अपना एडमिट तैयार रखें.
-
पास होने के लिए इतने मार्क्स हैं जरूरी
झारखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज आने वाला है. हर बच्चे को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे. यदि कोई बच्चा 33 अंक प्राप्त नहीं करता है, तो वो फेल हो जाएगा.
-
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी देगा बोर्ड
झारखंड के 4 लाख से अधिक बच्चों की किस्मत का 19 अप्रैल को फैसला होने वाला है. 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 11:30 बजे आएगा. बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले बच्चों के नाम बताए जाएंगे. इसके साथ ही कितने बच्चों ने परीक्षा दी और कितनों ने रजिस्ट्रेशन किया था, साथ ही कितने बच्चे पास हुए. जेंडर वाइज और जिले वाइज रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ये सभी जानकारी बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएंगी.
-
पिछली बार 90 प्रतिशत बच्चें हुए थे पास
झारखंड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे आज जारी होंगे. पिछली बार 10वीं के 90 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. साल 2023 में झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 95.38 प्रतिशत रहा था. अब इस बार देखना होगा कि क्या परिणाम आते हैं.
-
इसके बिना नहीं देख पाएंगे रिजल्ट
झारखंड मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट 19 अप्रैल को 11:30 बजे घोषित होने जा रहा है. आप ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास रोल नंबर होना अति आवश्यक है. इसके बिना आप अपना रिजल्ट नहीं देख पाएंगे.
-
कितने प्रतिशत से बनेगी फर्स्ट डिवीजन?
झारखंड के 10वीं कक्षा के बच्चों को 19 अप्रैल को अपनी परीक्षा का फल मिलने वाला है. 19 अप्रैल को बोर्ड रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. अगर आपके 60 प्रतिशत या उससे अधिक आते हैं, तो आप फर्स्ट डिवीजन के हकदार बनेंगे. 45 से 60 प्रतिशत और उससे अधिक पर सेकंड डिवीजन और 33 से 45 प्रतिशत पर थर्ड डिवीजन बनेगी.
-
इन साइट्स पर देखें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 19 अप्रैल को 11:30 बजे घोषित होगा. इससे पहले ये जान लीजिए कि परिणाम कौन-कौन सी साइट पर देखे जा सकते हैं. इसके लिए दो आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in औरjacresults.com है. इनका उपयोग करके आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
-
डिजिलॉकर से देख पाएंगे रिजल्ट
4 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार 19 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है. झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं. आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख पाएंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना है. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी आवश्यक जानकारी भरनी है. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट आज, 19 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी किए गए हैं. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 4 लाख 21 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट सुबह करीब 11.30 बजे घोषित किया गया. रिजल्ट के साथ JAC ने टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है.
Published On - Apr 19,2024 6:31 AM