अकेले में दो लड़कों से बतिया रही थी बीवी, पति ने टोका तो कर दी धुनाई…. खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा, सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शख्स लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने अपनी पत्नी और उसके साथियों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. युवक को सबसे पहले थाने पहुंचाया गया और फिर मामले की जांच शुरू की गई.
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक लहूलुहान हालत में कोतवाली पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी और उसके साथियों से उसे बचाने की गुहार लगाई. साथ ही पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की. पीड़ित युवक को लहूलुहान हालत में देख सबसे पहले उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की पत्नी दो लोगों से बात कर रही थी. तभी उसके पति ने देख लिया.
पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर पत्नी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई. दरअसल ये मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी से सामने आया है. शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले मनीष आनंद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उमरार खेड़ा के रहने वाले राजकुमार की बेटी वंशिका राज के साथ 13 नवंबर 2024 को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वंशिका के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वह मनीष से अपने नाम घर कराने की बात कहने लगी.
मकान नाम करने के लिए किया
मनीष ने आगे बताया कि उसने घर पत्नी के नाम करने से मना कर दिया, जिसके बाद वंशिका ने पति से झगड़ना शुरू कर दिया. इसके साथ ही मकान नाम न करने पर झूठे मुकदमे में घरवालों को फंसाने की धमकी देने लगी. हालांकि मनीष इन सब बातों को इग्नोर करता रहा, लेकिन वंशिका के व्यवहार में बदलाव नहीं आया और जब मनीष काम पर बाहर जाने लगा तो उसकी पत्नी घर पर अनजान लोगों को बुलाने लगी.
बेहरहमी से की गई पिटाई
इसी दौरान जब मनीष ने अपनी पत्नी वंशिका को 14 अप्रैल को स्टेशन के पास रिश्ते में लगने वाले मामा अनुज और दो अज्ञात युवकों के साथ देखा तो वह मौके पर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी वंशिका से उनके बारे में जानकारी ली, जिस पर वंशिका ने उन दो अज्ञात युवकों के साथ पति को ही गालियां देना शुरू कर दी और मारपीट करते हुए उसे कार में बंधक बना लिया. फिर रास्ते में मारपीट करते हुए अपने मायके उमरार खेड़ा ले गई, जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गई और मकान अपने नाम कराने का दबाव बनाया.
पत्नी और 4 लोगों पर केस
वहीं घायल हालत में पहुंचे युवक को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल कराया. इसके साथ ही चोटों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाली पत्नी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और एक आरोपित को हिरासत में ले लिया. इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि युवक ने शिकायत की. घायल होने पर उसका इलाज अस्पताल में कराया गया, साथ ही पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.