J-K Assembly Elections Phase 1 Voting Live Updates: J-K की 24 सीटों पर वोटिंग जारी, मैदान में 219 उम्मीदवार
Jammu Kashmir Assembly elections phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 24 सीटों पर आज मतदान होना है. इन 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले फेज में दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 और जम्मू रीजन की आठ सीटों पर वोटिंग है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
पोलिंग सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें
जम्मू कश्मीर के हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षाबल पूरी तरीके से अलर्ट हैं. 219 उम्मीदवार पहले फेस में खड़े उतरे हैं जिनमें से 9 महिलाएं हैं. लंबी-लंबी कतारें पोलिंग सेंटर पर हैं.
-
पीएम मोदी ने की अपील
जम्मू कश्मीर में जारी वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.
-
J-K की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू
जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मैदान में 219 उम्मीदवार हैं. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
-
मैदान में 219 उम्मीदवार
जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर आज वोटिंग होनी है, जिसके लिए कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं. वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश: राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
-
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. जिन 24 सीटों पर वोटिंग हैं उनमें से 8 जम्मू और 16 कश्मीर की हैं. मतदान शाम 6 बजे तक होगा.
-
दक्षिण कश्मीर और चिनाब वैली में PDP ने जीती थीं 11 सीटें
2014 के चुनाव में दक्षिण कश्मीर व चिनाब वैली की 22 सीटों में सबसे अधिक पीडीपी ने 11 सीटें जीती थीं. बीजेपी और कांग्रेस ने 4-4, नेशनल कॉफ्रेंस ने 2 और सीपीआई-एम ने एक सीट पर कब्जा जमाया था. अनुच्छेद 370 खत्म होने और परिसीमन के बाद डोडा और किश्तवाड़ जिले में एक-एक सीटें बढ़ीं और इस बार 24 सीटें हो गई हैं.
-
जम्मू रीजन की 8 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट
जम्मू रीजन में आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होगा. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पड्डेर-नागसेन भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीट पर विधानसभा चुनाव होने है. यहां 64 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 25 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
-
दक्षिण कश्मीर के 16 सीटों पर आज मतदान
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की जिन 24 सीटों पर चुनाव हैं, उनमें दक्षिण कश्मीर के 16 सीटें है. पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा कुलगाम, देवसर, दूरु, कोकेरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट शामिल है.
-
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एक मतदान केंद्र पर तैयारी, मॉक पोल चल रहा है
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) पर पहले चरण में आज मतदान होने जा रहा है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से ये क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है.
-
219 उम्मीदवारों के लिए डाले जाएंगे वोट
जम्मू-कश्मीर में आज होने जा रहे पहले चरण के मतदान में 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सूबे में तीन चरणों में मतदान होना है.
-
पहले चरण में 24 सीटों पर होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पहले चरण में 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
Jammu Kashmir Assembly elections phase 1 Voting Live : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 24 सीटों पर आज मतदान होना है. इन 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले फेज में दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 और जम्मू रीजन की आठ सीटों पर वोटिंग है. 23.27 लाख मतदाता आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखूी जा रही है. यहां जानें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट.
Published On - Sep 18,2024 5:28 AM