36 मिनट मंगेतर से बात, 7 महीने बाद होने थी शादी; जौनपुर में MSC की छात्रा शिवांगी ने क्यों मौत को गले लगाया?

36 मिनट मंगेतर से बात, 7 महीने बाद होने थी शादी; जौनपुर में MSC की छात्रा शिवांगी ने क्यों मौत को गले लगाया?

मृतक छात्रा शिवांगी की शादी आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज क्षेत्र में एक लड़के के साथ तय हुई थी. फरवरी में दोनों की सगाई भी हुई थी. 24 नवंबर को शादी होनी थी. दोनों की फोन पर बात होती थी. तब तक शिवांगी की MSC की पढ़ाई भी पूरी हो जाती. हालांकि, इसके पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के MSC बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नवंबर में छात्रा की शादी तय थी.

दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्रा की बेटी शिवांगी मिश्रा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में MSC बायोटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. वह रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के कमरा नंबर-35 में रहती थी. शिवांगी ने वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था.

36 मिनट हुई थी मंगेतर से बात

छात्रावास में रह रही छात्राओं के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों से शिवांगी कुछ तनाव में दिख रही थी. आत्महत्या से पहले शिवांगी ने मंगेतर से 36 मिनट फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान दोनों के बीच कथित तौर पर किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ. मंगेतर से बातचीत के दौरान शिवांगी तेज आवाज में बात कर रही थी.

हॉस्टल में रह रहीं अन्य छात्राओं ने बताया कि कुछ देर बाद अचानक शिवांगी शांत हो गई थी. उन्हें लगा उसकी फोन पर बात हो चुकी होगी. जब कई बार छात्राओं ने उसे आवाज दिया तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, न ही दरवाजा खुला. उसका फोन ऑफ होने पर वार्डेन को सूचना दी गई, जिसके बाद सहपाठियों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा गया तो शिवांगी पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी मिली, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

तेज आवाज में मंगेतर से बातचीत से ये कयास लगाया जा रहा है कि मंगेतर की ही किसी बात को लेकर अवसाद में आकर शिवांगी ने फोन को ऑफ करके हॉस्टल के कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि घटना के बाद से ही मंगेतर का फोन बंद बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की छानबीन में जुटी है.

फरवरी में हुई थी सगाई, नवंबर में होनी थी शादी

मृतक छात्रा शिवांगी की शादी आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज क्षेत्र में एक लड़के के साथ तय हुई थी. फरवरी में दोनों की सगाई भी हुई थी. 24 नवंबर को शादी होनी थी. दोनों की फोन पर बात होती थी. तब तक शिवांगी की MSC की पढ़ाई भी पूरी हो जाती. हालांकि, इसके पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया.

शिक्षित परिवार से थी शिवांगी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली शिवांगी हंसमुख स्वभाव की थी. वह शिक्षित परिवार से थी. पिता मुंबई रहते हैं, जबकि मां अनीता जौनपुर के ही एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं. शिवांगी का इकलौता भाई शिवम है. बेटी की आत्महत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

होली की छुट्टी में गई थी घर

आखिरी बार शिवांगी होली की छुट्टी में अपने घर गई थी. घर पर होली बिताने के बाद वह चार दिन पहले विश्वविद्यालय आई थी. मंगलवार की देर रात उसने अचानक दुपट्टे को पंखे के बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मंगेतर से बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था, जिससे अवसाद में आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.