‘नहीं छोड़ता तो मर जाता…’ 19 साल की उम्र में जावेद अख्तर को लग गई थी शराब की लत, फिर हुआ ये एहसास
सत्यमेव जयते में उन्होंने कहा था कि मैंने 19 साल की उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद जब मैं बॉम्बे आया तो मैंने दोस्तों के साथ पीना शुरू किया और बाद में ये आदत बन गई.
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों अपने बयानों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. वो मशहूर गीतकार और शायर के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित ‘फैज फेस्टिवल’ में शिरकत की. जिसके बाद वहां दिए अपने बयानों को लेकर वो पाकिस्तानी सितारों के निशाने पर आ गए. वहीं, बात करें पर्सनल लाइफ की तो क्या आप जानते हैं कि जावेद अख्तर एक एलकोहलिक थे. लेकिन, उनकी ये लत कैसे छूटी चलिए आपको बताते हैं.
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया था कि उन्हें शराब पीने की लत थी. वो बहुत ज्यादा शराब पीते थे. बता दें कि आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन में जावेद अख्तर ने अपनी इस परेशानी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने इस बात को माना था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उनका करियर और उनके रिश्ते शराब की वजह से खत्म होने की कगार पर आ गए थे. उन्होंने कहा था कि मैंने 19 साल की उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद जब मैं बॉम्बे आया तो मैंने दोस्तों के साथ पीना शुरू किया और बाद में ये आदत बन गई.
पहली पत्नी के छोड़ने की वजह थी शराब
यही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी ने भी उन्हें शराब की लत की वजह से ही छोड़ दिया था. हालांकि, अब जावेद साहब पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने अपनी इस बुरी आदत पर काबू पा लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो अपनी ये आदत कैसे छोड़ पाई. इस आदत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि अगर वो शराब पर रोक नहीं लगाते तो समय से पहले ही उनकी मौत हो जाती.
मजे के लिए पीते थे शराब
उन्होंने बताया था कि वो इसमें कोई दुख या गम नहीं डुबा रहे थे. वो शराब मजे के लिए पीते थे. लेकिन, जब उन्हें एहसास हुआ कि अगर चीजें इसी तरह से चलती रहीं और उन्होंने शराब पीना नहीं छोड़ा तो वो 52 से 53 साल की उम्र में ही मर जाएंगे. वो किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने 31 जुलाई साल 1991 में रम की एक बड़ी बोतल पी ली थी और अगले ही दिन एक अगस्त को उन्होंने पूरी तरह से शराब पीना छोड़ दिया था. तब से लेकर आजतक उन्होंने शैंपेन का एक घूंट भी नहीं लिया.