राजस्थान: बेटी ने परिवार के खिलाफ की लव मैरिज, मायकेवालों ने काट दी दामाद की नाक

राजस्थान: बेटी ने परिवार के खिलाफ की लव मैरिज, मायकेवालों ने काट दी दामाद की नाक

राजस्थान के जोधपुर में बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार वालों ने उसके पति की नाक काट दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक परिवार ने अपने दामाद की नाक काट दी. जानकारी के मुताबिक, परिवार की बेटी ने उनके खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी, जिससे परिवार काफी गुस्से में था. इसी क्रम में वह बेटी के घर पहुंचे और लौटने के लिए कहने लगे. इस दौरान बीच रास्ते में उन्होंने दामाद की नाक काट दी और बेटी को लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, जोधपुर के झंवर गांव के रहने वाले चेलाराम टांक(उम्र 23 साल) ने अपने ही गांव के एक युवती के साथ लव मैरिज की थी. लेकिन इस शादी से लड़की के मायके वाले खुश नहीं थे. इसके बाद से वे दोनों पाली के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रह रहे थे. गुरुवार की रात लड़की के मायके वाले उनके घर पहुंच गए.

ले गए अपने साथ

इस दौरान परिवार वालों ने कहा कि उन्हें युवक और युवती की शादी से कोई दिक्कत नहीं हैं.यह बात सुन दोनों बहुत खुश हो गए. जानकारी के मुताबिक, मायके वालों ने दोनों से उनके साथ जोधपुर चलने को कहा. यह बात सुन दोनों ने हामी भर दी. दोनों नए कपड़े पहनकर उनके साथ रवाना हो गए. लड़की के मायके वाले दोनों को अपनी कार से ले गए थे.

काट दी नाक

लेकिन बीच रास्ते में आते ही लड़की के परिवार वालों ने चलती गाड़ी में चेलाराम की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उनकी बेटी ने ऐसा न करने के लिए कई बार मना किया लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद आरोपी परिवार वाले लड़की के पति यानि दामाद को बीच रास्ते में गाड़ी से उतार दिया और फिर से उसकी पिटाई कर दी. लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होंने उसकी नाक काट दी और चेलाराम को वहीं घायल अवस्था में बीच रास्ते में छोड़ अपनी बेटी को लेकर वहां से भाग गए. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान चेलाराम ने मामले की पूरी जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद उसे जोधपुर के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में युवती के दो भाइयों सुनील और दिनेश समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.