बिहार: गोबर में मिला लड़के का शव, कुचला गया था चेहरा; घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार: गोबर में मिला लड़के का शव, कुचला गया था चेहरा; घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

शव मिलने की सूचना पर मंझौल थाना के एएसआई विशंभर सिंह एवं चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष विवेक भारती घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. घरवालों के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त हो पाई. घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी.

बिहार के बेगूसराय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने एक लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में रखे गोबर के ढेर में छिपा दिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा की है.

जानकारी के अनुसार, शव मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 55 से पबड़ा जाने वाली सड़क के पास एक खेत में रखे मवेशी के गोबर के ढेर से बरामद किया गया है. मृतक का चेहरा कुचला हुआ है. वहीं शव की पहचान वभनगामा गांव निवासी हरेराम सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीवांशु कुमार उर्फ भुल्ला के रूप में हुई है.

सूचना पर पुलिस पहुंची

गोबर के ढेर से शव मिलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शव मिलने की सूचना पर मंझौल थाना के एएसआई विशंभर सिंह एवं चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.परिजनों के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त हो पाई.

परिजनों के अनुसार, लड़का गुरुवार शाम के 8 बजे वह घर से निकला था. दोबारा वापस लौटकर नहीं आया. इस बीच उन्हें गांववालों की ओर से सूचना मिली. पहने गए कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की गई. सूचना पर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार तथा बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

वहीं, लड़के की मौत पर घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. पता नहीं क्यों उसकी हत्या की गई. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

इनपुट- बबलू (बेगूसराय)