दुकान, वाहन…सबको रौंदा, जब अचानक पीछे चलने लगी कार- Video

दुकान, वाहन…सबको रौंदा, जब अचानक पीछे चलने लगी कार- Video

सोशल मीडिया पर एक कार का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कार पीछे की ओर दौड़ती नजर आ रही है, जो कि कई वाहनों आदि को कुचलती हुई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

राजधानी दिल्ली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कार तेजी से पीछे की ओर दौड़ती दिखी. इस दौरान कई वाहनों को कार ने रौंद डाला. यहां तक कि एक बाइक को तो कार कई मीटर तक घसीटती हुई ले गई. सड़क पर खड़े कुछ लोगों पर भी कार चढ़ने ही वाली थी. लेकिन वे लोग समय रहते वहां से हट गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने के लिए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो दिल्ली की शाहाबाद डेयरी के आसपास की बताई जा रही है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि सड़क पर लोग अपने अपने कामों में व्यस्त हैं. इस बीच एक कार पीछे की ओर तेजी से आती दिखाई देती है. इस दौरान यह कार सबसे पहले राइट साइड पर खड़ी आइसक्रीम की ठेली को कुचल देती है. हालांकि, इस दौरान एक शख्स कार की चपेट में आने से पहले वहां से भाग जाता है.

जैसी ही कार पीछे की ओर दौड़ती जाती है. वहां से तीन लोग गुजर रहे होते हैं, कार को अपनी ओर आता देख वह भी जान बचाकर राइट साइड में गिर जाते हैं. यह मंजर देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है. वहीं, कार की चपेट में इस दौरान कई वाहन भी आते हैं, जिन्हें कार कुचलती हुई पीछे की ओर बढ़ती जाती है.

पुलिस पहुंची मौके पर

हालांकि, जब कार पीछे की ओर फुल स्पीड से जाती है तो इस दौरान मौके पर मौजूद लोग गाड़ी की ओर दौड़कर जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने ग्रे रंग की कार को सील कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर का नाम हरविंदर सिंह है. इसकी उम्र 33 साल है, जो कि दिल्ली के बेगम विहार का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नही हुआ है. हालांकि, घटना में एक स्कूटी, एक इको कार और आइसक्रीम वेंडिग मशीन क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर नंबर 370, धारा 279 आईपीसी, 184 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.