UP: बचपन का प्यार, प्रेमिका करने लगी किसी और से बात; प्रेमी ने कार से रौंद कर की हत्या
कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के पालपुर गांव में मैनपुरी जिले का रहने वाला अरुण कुमार बचपन से अपने मामा राम अवतार के घर में रह रहा था. वहीं मामा के घर के पास में ही रिंकी उर्फ कुसुमलता नाम की एक लड़की भी रहती थी. दोनों की आपस से दोस्ती हो गई, एक दूसरे से प्यार भी करने लगे. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद अरुण ने गुस्से में आकर रिंकी की हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में एक सनकी प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी युवक जिसके साथ बचपन से रहा फिर बड़े होकर उसी से प्यार भी किया. लेकिन जब लड़की किसी और से प्यार करने लगी तो आरोपी युवक से ये बर्दाश्त नहीं हुआ. इंतकाम की आग में जल रहे प्रेमी ने युवती को सबक सिखाने के लिए खौफनाक कदम उठाया. प्रेमी ने कार से रौंदकर युवती की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है. छिबरामऊ क्षेत्र के पालपुर गांव में मैनपुरी जिले का रहने वाला अरुण कुमार बचपन से अपने मामा राम अवतार के घर में रह रहा था. वहीं उसके पास में ही रिंकी उर्फ कुसुमलता नाम की एक लड़की भी रहती थी. दोनों बचपन में साथ खेले थे. इसके बाद दोनों में दोस्ती भी हो गई. दोनों एक दूसरे से बात भी करते थे. वहीं कुछ दिनों पहले रिंकी एएनएम की ट्रेनिंग करने के लिए फर्रुखाबाद मेडिकल कॉलेज चली गई. वहीं रिंकी और अरुण के बीच में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. अनबन के चलते रिंकी ने अरुण से बात करना बंद कर दिया. इसके बाद अरुण से उसका कई बार विवाद भी हुआ.
किसी और से बात करने लगी थी प्रेमिका
वहीं आरोपी अरुण को कहीं से मालूम हुआ कि रिंकी किसी और से बात करने लगी है. बस इसी बात से नाराज होकर अरुण ने युवती की जान ले ली. पुलिस पूछताछ में अरुण ने पूरी बात बताई और कहा कि रिंकी का किसी और से बात करना मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने उसको सबक सिखाने के लिए सोच लिया था. इसके बाद अरुण रिंकी की कार से रौंदकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
रिंकी 12 नवंबर को सुबह अपने स्कूल फर्रुखाबाद जा रही थी, तभी पीछे से घात लगाए बैठे स्कॉर्पियो सवार अरुण ने रिकी को पीछे से टक्कर मारी और वह कई फीट ऊपर उछलकर नीचे जमीन पर गिरी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर युवती को तत्काल अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान रिंकी ने दम तोड़ दिया.
एसपी ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
वहीं घटना को अंजाम देकर अरुण मौके से फरार हो गया. इसके बाद कन्नौज पुलिस की कई टीमें अरुण की तलाश में जुड़ गईं. वहीं घटना में लापरवाही करने के मामले में एसपी ने छिबरामऊ के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. युवक हत्याकांड को अंजाम देकर बिहार की तरफ भाग गया था.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि छिबरामऊ थाना क्षेत्र में एक युवती की कार से टक्कर मार कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसमें मुख्य आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि रिंकी उसकी बचपन की दोस्त थी. वह उससे प्यार भी करता था. कुछ दिनों से रिंकी किसी और से बात करने लगी थी, इसी से नाराज होकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.