‘माई-बेटी के आग में झोंकत UP सरकार बा…’ नेहा राठौर का ‘यूपी में का बा सीजन-2’

‘माई-बेटी के आग में झोंकत UP सरकार बा…’ नेहा राठौर का ‘यूपी में का बा सीजन-2’

भोजपुरी की चर्चित गायिका नेहा सिंह राठौर का एक गाना फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कानपुर अग्निकांड पर आधारित इस गाने को नेहा राठौर ने यूपी में का बा गाने का सीजन 2 बताया है. इसमें वह कानपुर प्रशासन और सरकार पर अपने अंदाज में सवाल उठा रही हैं.

‘यूपी में का बा…’ फेम चर्चित गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है. इस बार वही इसी गाने के सीजन 2 को लेकर चर्चा में है. उन्होंने यह गाना गुरुवार को रिकार्ड कराया और देर रात इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. यह गाना उन्होंने कानपुर अग्निकांड पर बनाया है. सोशल मीडिया पर आने के बाद देखते ही देखते यह गाना इस कदर वायरल हो गया कि दो लाख से अधिक व्यूज मिल गए. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इस लाइक कमेंट और शेयर किया है.

कानपुर अग्निकांड में मां बेटी की जलकर मौत पर आधारित इस गाने में एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने कानपुर प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस गाने को ‘यूपी में का बा… सीजन 2’के नाम से लांच किया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस गाने के वीडियो में नेहा सिंह राठौर इस प्रकार गा रही हैं. ‘यूपी में का बा… बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा, बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा, एही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा…’ इस गाने में नेहा राठौर अपने अंदाज में उत्तर प्रदेश की सरकार और कानपुर प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं.

यह है मामला

कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन के आदेश पर प्रशासन की टीम चालहा गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने गई थी. इस दौरान एक झोंपड़ी को बल पूर्वक हटाने के दौरान आग लग गई. वहीं इसका विरोध कर रही गोपाल दीक्षित की पत्नी और बेटी इस आग में जिंदा जल गई थीं. मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था. एसआईटी का नेतृत्व मंडलायुक्त कानपुर राजशेखर और एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह संयुक्त रूप से कर रहे हैं.

पटवारी एसडीएम पर गिरी गाज

इस मामले में अतिक्रमण हटाने का आदेश देने वाली कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि एसडीम को निलंबित किया गया है. वहीं पटवारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जबकि स्थानीय लोग इस घटना के लिए सीधे तौर पर डीएम को जिम्मेदार बता रहे हैं.