कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत… कई ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक होटल में आग लग गई. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. होटल में आग लगने की खबर मिलने के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और मंत्री शशि पंजाओ मौके पर पहुंचे.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक होटल में आग लग गई. जिस होटल में आग लगी उसका नाम श्रतुराज होटल है. ये होटल कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में है. होटल में आग लगने की यह घटना मंगलवार रात को हुई. होटल में आग लगने की जानकारी तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट आने से 14 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की बिल्डिंग कूद गए.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, ” श्रतुराज होटल में यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. 14 शव बरामद किए गए हैं. कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.’
West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, “This fire incident took place at around 8:15 p.m. 14 bodies have been recovered, and several people have been rescued by the teams. The fire is under control, and rescue is underway. Further investigation is https://t.co/bdOyqIYE9I pic.twitter.com/gujWPSnW7l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
सीएम ममता बनर्जी ने ली घटना की जानकारी
वहीं, होटल में आग लगने की खबर मिलने के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम मौके पर पहुंचे. मंत्री शशि पंजाओ भी पहुंचे. फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे घटना की जानकारी ली है. बता दें कि घटना के बाद से ही होटल मालिक फरार है. वहीं इस आग लगने की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
साथ ही पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार से आग से प्रभावित लोगों को बचाने और उनको जल्द सहायता देने को भी कहा. उन्होंने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं राज्य प्रशासन से गुजारिश करता हूं कि वो प्रभावित लोगों को तुरंत बचाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करें. इसके अतिरिक्त, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और अधिक सख्त निगरानी की अपील करता हूं.’
सुभंकर सरकार ने की कोलकाता कॉर्पोरेशन की आलोचना
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने इस घटना को लेकर कोलकाता कॉर्पोरेशन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत दुखद है. बहुत से लोग अभी भी इमारत में फंसे हैं. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. मुझे नहीं पता कि कॉर्पोरेशन क्या कर रहा है.
ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: मोटरसाइकिल विस्फोट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, NIA कर रही जांच