लखीमपुर में बाघ खा गया किसान का सिर… पड़ा रहा धड़; गांव के लोगों में खौफ
किसान गन्ने के खेत में गिरी हुई फसल को देखने के लिए गया हुआ था, तभी एक बाघ उसके पास आ गया. बाघ ने किसान पर हमला किया. किसान जोर-जोर से चिल्लाने लगा, लेकिन कुछ ही देर बाद का दृश्य भयावह था.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक फैला हुआ है, गोला तहसील के इमलिया गांव में बीते दिन गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने निशाना बनाया है. किसान अपनी जान बचाने के लिए कुछ करता उससे पहले बाघ ने किसान की गर्दन पर हमला किया और उसको 200 मीटर तक बुरी तरह घसीटा फिर नोच कर कुछ ही समय में गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है और लोग बाघ के डर से घरों से निकलने से डर रहे हैं.
किसान अमरीश अपने भाई और पत्नी के साथ खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. भाई जसवंद ने बताया कि गन्ने के की फसल गिरी हुई थी, तो अमरीश उसे देखने के लिए जा रहे थे, भी भाभी ने कहा कि वो खेत से पशुओं के लिए चारा भी लेते आएं. काफी समय बीत जाने के बाद भी किसान घर नहीं लौटे तो उनके घरवालों ने मौके पर जाकर उन्हें खोजना शुरू किया. मौके पर पहुंचकर जोर-जोर से आवाज भी लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. भाई ने खेत में ही जब 200 मीटर अंदर जाकर देखा तो अमरीश की खून से लतपथ हालत में लाश वहां मिली, जिसमें किसान का सिर धड़ शरीर से अलग था.
26 दिनों में 4 को मार चुका बाघ
गांव में बाघ का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि पिछले 26 दिनों में 4 लोगों की जान ले चुका है. गांव के लोग बाघ के खौफ के कारण घरों से कम निकल रहे हैं. फिलहाल, किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इतनी बुरी हालत में मिले शव के कारण गांववालों का खौफ और बढ़ गया.